Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

तुलसीपीठ के युवराज व उत्तराधिकारी आचार्य रामचंद्र दास को मिला उत्तरप्रदेश गौरव सम्मान 2021

Acharya Ramchandra Das

तुलसीपीठ के युवराज व उत्तराधिकारी आचार्य रामचंद्र दास को मिला उत्तरप्रदेश गौरव सम्मान 2021

लखनऊ, उत्तर प्रदेश

पूज्य पदम विभूषित जगदगुरु रामभद्राचार्य के परम प्रिय तुलसीपीठ के युवराज व उत्तराधिकारी आचार्य रामचंद्र दास को लखनऊ में “उत्तरप्रदेश गौरव सम्मान- 2021” से सम्मानित किया गया. आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न अधिकारियों, शिक्षाविदों , अतिथियों की उपस्थिति में संमानित किया गया।इस संमान से संमानित होने के बाद आचार्य रामचंद्र दास ने कहा कि आज जो कुछ भी मुझे उत्तर प्रदेश गौरव संमान मिला है उसे पुजया साकेत वासी बुआ जी व परम पूज्य गुरुदेव जगदगुरु जी के आशिर्वाद व कृपा से ही संभव है।

Acharya Ramchandra Das1
Acharya Ramchandra Das1

मैं इस पुरस्कार को परम पूज्य गुरुदेव के श्रीचरणों मे तथा जगदगुरु रामभद्राचार्य दिब्यांग विश्वविद्यालय परिवार, राघव परिवार, तुलसी पीठ सेवा न्यास आमोदवन, तुलसी प्रक्षा चक्षु – दिब्यांग कालेज ,कामतानाथ, व देश- भर के दिब्यांग भाई ,बहनों समपिर्त हैं। यह आयोजन आज लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में प्रदान किया गया। उत्तर प्रदेश गौरव संमान.मिलने पर आज जगदगुरु रामभद्राचार्य दिबयांग विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो योगेश चंद्र दुबे, कुलसचिव डा.महेंद्र कुमार उपाध्याय, वित्त अधिकारी डा.विनोद मिश्रा, सुरक्षा अधिकारी डा० मनोज कुमार पांडेय ,पीआरओ एस०पी० मिश्रा, डा० गोपाल मिश्रा , डा० राकेश दिवेदी , डा० शशीकांत त्रिपाठी, डा० अंबरीश राय , डा० अमित अगिनहोत्री, डा०रीना पांडेय, डा० अमिता त्रिपाठी, डा०सुनीता श्रीवास्तव, मुकुंद पांडेय, दलीप कुमार, आदि ने आचार्य रामचंद्र दास जी को बहुत बहुत बधाई, शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर डा० रमेश पोखरियाल “निशंक” शिक्षा मंत्री-भारत सरकार, दिनेश शर्मा उपमुख्यमंत्री, ब्रजेश पाठक कैबिनेट मंत्री, आशुतोष टंडन कैबिनेट मंत्री, जय कुमार “जैकी” मंत्री- उत्तर प्रदेश, प्रशांत कुमार एडीजी ला एंड आर्डर
उत्तरप्रदेश उपस्थित रहे.

Related posts

अमेठी-25 हजार का इनामी शातिर अपराधी सुनील गुप्ता चढ़ा पुलिस के हत्थे

Desk
4 years ago

जौनपुर में फूटा कोरोना बम मामले 100 पार,प्रवासियों से बढ़ी चिंता

Desk Reporter
5 years ago

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या का बयान- आजादी के सत्तर साल में पहली बार जलालपुर सोरांव में पहुंचा कोई मुख्यमंत्री, फूलपुर की जनता ने पंडित नेहरु से ज्यादा वोटों से मुझे जिताया, फूलपुर लोकसभा को विकास का कमल चाहिए कि गुण्डागर्दी चाहिए, भाजपा सरकार बनने के बाद बिजली में सुधार हुआ, फूलपुर में भाजपा ने सड़कों का जाल बिछाया, बसपा के सपा को समर्थन पर साथा निशाना, कहा बसपा ने गरीबों का धन नहीं लूटा होता ते ये दिन नहीं देखना पड़ता, सपा ने विकास किया होता तो वनवास नहीं झेलना पड़ता, भाजपा सरकार ने एक साल में फूलपुर का रिकार्ड विकास किया है, बाहुबली निर्दलीय प्रत्याशी अतीक अहमद को बताया आतंक का पर्याय, कहा हाथी के साइकिल पर सवार होने से साइकिल चकनाचूर हो गयी है, अखिलेश चाहे अतीक को भी साइकिल पर बैठा लें कमल ही खिलेगा, 2018 के उप चुनाव में सौ में साठ हमारा है, बाकी में बंटवारा है, कमल का फूल विकास और सुशासन का प्रतीक है, बुआ-भतीजा यूपी को 14 साल में गर्त में ले जाने का काम किए थे, कहा 2018 उप चुनाव 2019 का ट्रायल है, कहा सपा,बसपा और कांग्रेस तीनों भी मिल जायें तब भी कमल ही खिलेगा, देश मोदी और प्रदेश योगी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है, विकास के लिए पैसा चाहिए तो लक्ष्मी कमल पर ही बैठकर आयेगी, भाजपा प्रत्याशी कौशलेन्द्र सिंह पटेल के लिए लोगों से मांगा समर्थन, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने दिया नया नारा, विश्वास करो तुम मोदी पर, विश्वास करो तुम योगी पर, ये नव युग के निर्माता हैं, ऐसे पुरुष एक बार ही आते हैं।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version