Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

नाबालिग की रेप के बाद हत्या के मामले में आरोपी को फांसी की सजा

accused-sentenced-to-death-for-rape-and-murder-of-a-minor

accused-sentenced-to-death-for-rape-and-murder-of-a-minor

नाबालिग की रेप के बाद हत्या के मामले में आरोपी को फांसी की सजा

मथुरा- जनपद के चर्चित नाबालिग पीड़िता की बलात्कार के बाद हत्या के मामले में अपर सत्र न्यायाधीश व विशेष न्यायाधीश पोक्सो एक्ट विपिन कुमार की अदालत ने आरोप पत्र दाखिल होने के 26 दिन के अंदर आरोपी पर दोष सिद्ध कर फांसी व 45 हजार का अर्थदंड की सजा सुनाई है।

इस केस की सरकार की ओर से पैरवी कर रहीं स्पेशल डीजीसी पोक्सो कोर्ट अलका उपमन्यु एडवोकेट ने बताया कि पीड़िता की मां ने थाना जैंत पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 13 अक्तूबर 2022 की शाम को जैंत निवासी सतीश पुत्र बुद्धाराम (30) उनकी 10 वर्षीय बेटी को घुमाने के बहाने ले गया। उससे बेटी की दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव को पीएमबी पॉलीटेक्निक कॉलेज के पास जंगल में फेंक दिया, जिसे पुलिस ने बरामद किया था। पुलिस ने पीड़िता की माँ की तहरीर पर धारा 363, 376 ए बी, 302 व 5एम/6 पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया था, जिसकी संख्या 486/2022 है। 14 नवंबर को पुलिस ने युवक के खिलाफ आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल किया। इसकी सुनवाई अपर सत्र न्यायाधीश व विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट विपिन कुमार की अदालत में हुई। कोर्ट ने मुकदमे में गवाही और सुबूतों के आधार पर अभियुक्त को दोषी माना। दोष सिद्ध होने के बाद शुक्रवार को अभियुक्त सतीश को धारा 302 भारतीय दण्ड संहिता के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध के आरोप में मृत्युदण्ड की सजा दी गई है। आदेश में कहा गया है कि अभियुक्त सतीश को फांसी के फन्दे पर तब तक लटकाया जाये जब तक की उसकी मृत्यु ना हो जाये, लेकिन उक्त दण्डादेश तब तक निष्पादित नहीं किया जा सकेगा जब तक कि माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा पुष्टि ना कर दी जाये। इसके अलावा अभियुक्त सतीश को धारा-363 भारतीय दण्ड संहिता के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध के आरोप में 05 वर्ष के कठोर कारावास तथा मु०-5,000/- (पांच हजार रूपये) के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है, अर्थदण्ड अदा ना करने पर अभियुक्त 03 माह का अतिरिक्त कारावास भोगेगा। इसके अलावा अभियुक्त सतीश को धारा-: 1-376 ए. बी. भारतीय दण्ड संहिता के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध के आरोप में आजीवन कारावास (उसके जीवन की अंतिम सांस तक) तथा मु० -20,000/- ( बीस हजार रूपये) के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है। अर्थदण्ड अदा ना करने पर अभियुक्त 06 माह का अतिरिक्त कारावास भोगेगा। पॉक्सो अधिनियम की धारा-5 एम / 6 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध के आरोप में आजीवन कारावास ( उसके जीवन की अंतिम सांस तक) तथा मु० – 20,000 / – ( बीस हजार रूपये) के अर्धदण्ड से दण्डित किया गया है, अर्थदण्ड अदा ना करने पर अभियुक्त 06 माह का अतिरिक्त कारावास भोगेगा। एडवोकेट अलका उपमन्यु ने बताया कि सभी सजाएं साथ-साथ चलेगी। अभियुक्त न्यायिक अभिरक्षा में है। इस निर्णय की प्रति माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद को मृत्युदण्ड की पुष्टि हेतु भेजी जायेगी। अभियुक्त के द्वारा अदा किये जाने वाले अर्थदण्ड में से 80 प्रतिशत धनराशि मृतका के माता-पिता को देय होगी। वादी की तरफ से सरकारी अधिवक्ता स्पेशल डीजीसी पॉक्सो कोर्ट अलका उपमन्यु के अलावा पूर्व एडीजीसी वीरेंद्र लवानिया व अधिवक्ता अनवर हुसैन रहे। अभियुक्त की तरफ से पैरवी अधिवक्ता योगेश तिवारी ने की। पीड़िता की माता पिता ने कहा कि इतनी जल्दी जो हमें न्याय मिला है उसके लिए हम सभी का आभार प्रकट करते हैं और हमें न्याय प्रणाली पर पूरा भरोसा है।

Report:- Jay

Related posts

जिले में तैनात 2001 से 2008 बैच के 27 उपनिरीक्षक बने निरीक्षक, मुग़लसराय थाना प्रभारी शिवा नंद मिश्रा, बलुआ थाना प्रभारी अजय अवस्थी, धानापुर थाना प्रभारी अंकलेश सिंह, बबुरी थाना प्रभारी अवधेश सिंह, कन्दवा थाना प्रभारी महेंद्र पांडेय और इलिया थाना प्रभारी गंगा प्रसाद यादव सहित क्राइम ब्रांच प्रभारी साजिद सिद्क़्क़ी, TSI आशीष सिंह व एसपी PRO द्वारिका पांडेय भी बने इंस्पेक्टर, काफी दिनों से पदोन्नति की राह देख रहे उपनिरीक्षकों को यूपी सरकार ने दिया होली का तोहफा।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

चन्दौली -गधे पर बैठ कर नामांकन करने पहुँचा प्रत्याशी

kumar Rahul
7 years ago

स्कूल बस एक्सीडेंट में बस के हेल्पर का पैर कट जाने पर झाँसी के मेडिकल कालेज के डॉक्टरों ने मरीज का इलाज करने से मना कर दिया, मरीज के परिवार के लोग प्राइवेट नर्सिंग होम में उपचार करा रहे है।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version