Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

एक ब्यक्ति निकला कोरोना पाजीटिव।

एक मौलाना समेत तीन व्यक्ति कोरोना पॉजीटिव

सुल्तानपुर । विश्व में फैली महामारी कोविड 19 ने उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जनपद में भी पांव पसार दिए हैं,जिसके चपेट में एक मौलाना समेत तीन व्यक्ति कोरोना संक्रमण के जद में आ चुके हैं । बताते चलें कि सुल्तानपुर जिले के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के खैराबाद इलाके के जामे इस्लामिया मदरसे में 15 जमातियों ने पनाह ले रखी थी , जिनमें 10 व्यक्ति सूडान देश के वाशिंदे थे । इंटेलिजेंस की रिपोर्ट मे तबलीगी जमात के लोगों के जनपद मे छिपे होने की सूचना प्रशासन को मिलते ही अमला हरकत मे आया । और मदरसे में छिपे 10 विदेशी मूल समेत 15 लोगों को कोरेंटाइन कर दिया गया था । जिसमें विदेशी मूल ( सूडान ) के एक व्यक्ति का टेस्ट कोरोना पॉजिटिव पाया गया था ।

14 की जांच में 13 व्यक्ति रिपोर्ट थी निगेटिव।

जिला प्रशासन द्वारा जारी पत्र की मानें तो 24 अप्रैल 2020 को निजामुद्दीन तबलीगी मरकज में शामिल व्यक्तियों की कॉन्ट्रैक्ट ट्रैसिंग करते हुए हाई रिस्क कॉनटेक्ट व्यक्तियों को के०एन०आई०एम०टी०फरीदीपुर स्थित फैसिलिटी क्वेरेंटाइन सेंटर में क्वेरेंटाइन किया गया था । जिसके बाद प्रशासन ने क्वेरेंटाइन किए गए 32 व्यक्तियों की सैम्पलिंग कराई थी , जिसमें 14 लोगों की 24 अप्रैल 2020 को आई जांच रिपोर्ट मे 13 व्यक्ति निगेटिव पाए गए , तो वही जामे इस्लामिया मदरसा के मौलाना मकबूल अहमद खान पुत्र अयास खान का रिजल्ट पॉजिटिव पाया गया मौलाना मकबूल अहमद पूर्व से ही अस्थमा रोग से ग्रसित बताए गये है । मौलाना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने आनन फानन मे पॉजिटिव पाए गए मौलाना मकबूल अहमद को क्वेरेंटाइन सेंटर फरीदीपुर से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कुड़वार मे निर्मित एल-1 हॉस्पिटल में शिफ्ट कर समुचित इलाज कराया जा रहा है । तो वहीं दूसरी तरफ शहर के खैराबाद इलाके के 1 किलोमीटर परिक्षेत्र को सील करते हुए स्क्रीनिंग प्रक्रिया को अमल मे लाया जा रहा है ।

Related posts

बैंक मैनेजर पर युवक का मानसिक शोषण करने का आरोप

Short News
7 years ago

तो क्या राम रहीम की तरह फंस गए ‘रामदेव?, फोटो हुई वायरल!

Kamal Tiwari
8 years ago

एसपी के फ़ॉलोवर की बेटी के हत्या कांड में हुआ बड़ा खुलासा !

Ashutosh Srivastava
9 years ago
Exit mobile version