Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

गोंडा में पैसा रीफ़ंड का झाँसा देकर खाते से उड़ाए 42 हज़ार रुपए।

scam

scam

गोंडा में पैसा रीफ़ंड का झाँसा देकर खाते से उड़ाए 42 हज़ार रुपए।

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की वजह से हुए प्रतिबंधो के कारण जालसाज़ी और लूट की खबरें आ रही है। शनिवार को यूपी के गोंडा में होम थियेटर का पैसा रिफंड कराने का झांसा देकर एक जालसाज ने खाताधारक के खाते से 42 हज़ार 94 रुपये उड़ा लिए। मामले में खाताधारक ने थाना छपिया में जालसाज के खिलाफ शिकायत कराई है मामले को छपीया पुलिस ने सायबर सेल को भेज दिया है।

उत्तर प्रदेश के गोंडा ज़िले के थाना छपिया क्षेत्र के ग्राम खपरीपारा निवासी रमेश कुमार जायसवाल ने बताया कि उन्होंने ऑनलाइन एक होम थियेटर मंगाया था जो डैमेज निकला। इसके बाद उन्होंने पैसा रिफंड कराने के लिए शुक्रवार को गूगल के जरिए एक वेबसाइट लोड किया। एप पर मिले मोबाइल नंबर पर जब उन्होंने कॉल किया तो कॉल करने वाले ने फोन काट दिया और दूसरे मोबाइल नंबर से उनके मोबाइल नंबर पर कॉल कर बताया कि अगर होम थियेटर डैमेज है तो उसका पैसा रिफंड हो जाएगा।
इसके बाद कॉल करने वाले ने खाताधारक से तीन अलग-अलग नंबरों से बात की और प्ले स्टोर से एमीडेक्स ऐप डाउनलोड कराया। इसके बाद उनके एसबीआई के खाते से राजेश कुमार प्रजापति के नाम से 42094 रुपए उड़ा लिए।
उन्हें इसका पता तब चला जब उनके मोबाइल फोन पर बैंक से पैसा कटने का मैसेज आया। इसके बाद जब उन्होंने कॉल करने वाले के मोबाइल पर फोन मिलाया तो कॉल रिसीव नहीं हुई। रमेश कुमार जायसवाल ने थाना छपिया में  जालसाज के खिलाफ तहरीर दी है। चौकी प्रभारी ने इस संदर्भ में बताया की मामला सायबर सेल को भेज दिया गया है और इसकी पूरी जाँच होंगी। बता दें संक्रमण की वजह से जालसाज़ी के कई मामले सामने आ रहे है  कही ऑक्सिजन तो कही दवाइयों के बहाने लोगों से पैसे ऐंठे जा रहे है।

Related posts

उत्तर प्रदेश सरकार ने झांसी को हर्बल एग्रीकल्चर का हब बनाने का फैसला किया

UPORG Desk
2 years ago

नए सीएम के चयन के लिए लोक भवन में बैठक, विधायकों के पहुंचने का सिलसिला शुरू!

Sudhir Kumar
8 years ago

रीढ़ की हड्डी में चोट होने के कारण मेदांता रेफर किये गए सहगल!

Sudhir Kumar
9 years ago
Exit mobile version