Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सड़क दुर्घटना में 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

35-year-old-man-dies-in-road-accident-relatives-create-ruckus

35-year-old-man-dies-in-road-accident-relatives-create-ruckus

सड़क दुर्घटना में 35 वर्षीय व्यक्ति की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

कोइरौना। थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित डीघ ग्रामसभा के तलवां में जंगीगंज धनतुलसी मार्ग पर 35 वर्षीय सुरेश यादव पुत्र देवीशंकर यादव की बाइक के धक्के से सड़क पर गिरने व ऊपर ट्रैक्टर चढ़ने से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई।

घटना रविवार शाम करीब 5 बजे की है। बताया जाता है कि तलवां डीघ गांव निवासी सुरेश यादव अपने घर के सामने सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान कटरा बाजार से धनतुलसी की तरफ जा रहे बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दिया जिससे वह ज़ख्मी होकर सड़क पर गिर पड़ा। उसके बाद दूसरी ओर से आ रही ट्रैक्टरट्राली का पहिया उसके ऊपर चढ़ गया। कुचलने से व्यक्ति अत्यधिक गम्भीर रूप से घायल होकर छटपटाने लगा। आनन फानन में परिजन घायल को इलाज हेतु प्रयागराज लेकर जा रहे थे परन्तु रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। वहीं मृतक के घर वाले व कुछ ग्रामीण घटनास्थल पर लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। सूचना पर प्रभारी थाना प्रभारी कोइरौना अखिलेश यादव व चौकी प्रभारी कटरा अविनाश तिवारी पहुंच गए। किंतु ग्रामीण शोर-शराबा पर आमादा रहे। आक्रोशित ग्रामीण ट्रैक्टर नही ले जाने दे रहे थे। चौकी प्रभारी कटरा ने कहा कि बाइक व उसका चालक कब्जे में लिया गया है। ट्रैक्टर को ले जाने का प्रयास किया जा रहा है। तहरीर मिलने पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

Report:- Girish Pandey

Related posts

वीडियो: इस मंदिर को छूकर घट जाता है बाढ़ का कहर

Sudhir Kumar
8 years ago

End of evil ,Lucknow witnesses more than 50 local Dussehra events!

Minni Dixit
8 years ago

मोहनलालगंज में युवक की गैर इरादतन हत्या

Sudhir Kumar
8 years ago
Exit mobile version