Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

कानपुर: बदमाशों ने दिनदहाड़े बड़ौदा ग्रामीण बैंक लूटा,पब्लिक पर भी फेंके बम

3 criminal run after village bank robbery 2 injured

3 criminal run after village bank robbery 2 injured

कानपुर में आज बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की हंसपुरम शाखा में दिन दहाड़े लूट ली गयी। तीन नकाबपोश बदमाशों ने दोपहर बाद बैंक के अंदर प्रवेश किया और बमबारी करते हुए दहशत फैला दी। उन्होने बैंक में मौजूद स्टाफ और ग्राहकों को पिस्तौल की नोंक पर बन्धक बना लिया।

बड़ौदा ग्रामीण बैंक की हंसपुरम शाखा में लूट: 

बैंक में मौजूद कैश को बैग में भरने के बाद बदमाश बाहर निकले। उनके रास्ते कोई न आये, इसके लिये बदमाशों ने एक एक करके दो बम फोड़ दिये। इस दौरान दो व्यक्ति राहगीर घायल हो भी हो गये।

जिसके बाद तीनों बदमाश एक बाईक पर बैठ कर भाग निकले। इस बीच कुछ साहसी युवकों ने पीछा करने की कोशिश की तो बदमाशों ने उनकी तरफ फायर झोंक दिये। बावजूद इसके एक युवक ने साहस करके अपने मोबाईल कैमरे में उनकी तस्वीर कैद कर ली।

लूट के बाद बाइक से फरार हुए 3 बदमाश:

इस तस्वीर में एक बदमाश हेलमेट लगाये है और उसके पीछे दो बदमाश गमछे से चेहरा छिपाये दिख रहे हैं। बैंक डकैती की सूचना मिलने पर एसएसपी, आईजी और एडीजी पुलिस घटना स्थल पर पहुँच गये हैं। बदमाशों की तस्वीर सभी थानों को भेज दी गयी है और शहर की नाकेबन्दी कर दी गयी है।

लूटे गये कैश का विवरण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। बताते चले कि दो दिन पहले इसी बैंक की कुढनी शाखा में बदमाशों ने खेतों के रास्ते सुरंग बनाकर सेंध लगायी थी लेकिन स्ट्रांग रूम तोड न पाने के कारण कैश लुटने से बच गया था।

बम फेंकने से 2 घायल:

दिन दहाड़े बैंक रॉबरी होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. आनन् फानन में पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और बैंक कर्मचारियों से पूछताछ की. मौके पर पहुंचे ने बैंक में पूछताछ के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि तीन लोग मुँह ढककर अंदर दाखिल हुए और अंदर बम फेका जिससे धुँआ भर गया.

बैंक के कैस काउंटर पर डेढ़ लाख रूपया था जिसको बदमाश अपने साथ ले गए जबकि 27 लाख रुपया और था जो की बच गया है. पब्लिक और पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया लेकिन वह भागने में सफल हो गये. गाडी और बदमाशों की कुछ तस्वीरें मिली है. पुलिस की टीम बदमाशों को पकड़ने में लगी हुई है.

योगी सरकार पर लगा बीआरडी अस्पताल में ऑक्सीजन खरीद में घोटाले का आरोप

Related posts

आरएलडी का प्रतिनिधि मंडल कल गवर्नर से करेगा मुलाक़ात

Desk
3 years ago

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे में दरार: PNC Infratech कम्पनी करेगी रिपेयर कार्य

Shivani Awasthi
7 years ago

चंदौली में पकड़ा गया नक्सली, माइंस बिछाने का ले चुका है प्रशिक्षण

Bharat Sharma
7 years ago
Exit mobile version