Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

औरैया सड़क हादसें का शिकार हुए प्रवासी मज़दूर 24 की मौत कई घयाल।

दर्दनाक हादसे के  शिकार हुए प्रवासी मज़दूर।

लख़नऊ। उत्तर प्रदेश के औरैया में दर्दनाक हादसा हुआ है यहां शहर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 2 पर एक चाय की दुकान पर खड़े मजदूरों पर एक चूना लदा ट्रेलर पलटने से 24 मजदूरों की मौत हुई है। हादसे में लगभग 35 मजदूर घायल हैं। घायलों को जिला अस्पताल व सैफई पीजीआई भेजा गया है। हादसे के शिकार मजदूर भी एक ट्रक से दिल्ली से बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल जा रहे थे।

एसपी औरैया ने बताया गया कि यह घटना। तकरीबन सुबह 3 बजे से 4 बजे के बीच घटित हुई है। अभी रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। कुछ घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि जिन लोगों की हालत गंभीर है उन्हें सैफई के लिए रिफर किया गया है। वही पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल ने बताया कि शनिवार सुबह एक डीसीएम मेटाडोर दिल्ली से मजदूरों को लेकर आ रही थी. इनमें से कुछ मजदूर औरैया और कानपुर देहात मार्ग पर मेटाडोर को रोककर सड़क किनारे एक चाय की दुकान पर चाय पी रहे थे. तभी राजस्थान के जयपुर से मजदूरों को लेकर आ रहे एक ट्रक ने इस मेटाडोर को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन सड़क किनारे बने गड्ढे में जा गिरे. उन्होंने बताया कि इस हादसे में 24 मजदूरों की मौत हो गयी जबकि 35 मजदूर घायल हो गये. बता दें कि औरैया घटना में 24 में से 16 लोगों की पहचान हुई है. इसमें झारखंड के बोकारो के 7 लोग, पश्चिम बंगाल के पुरुलिया के 4 लोग, बिहार के गया के 2 और यूपी के कुशीनगर, झांसी और भदोही के 1-1 लोग शामिल हैं. अन्य की पहचान की जा रही है।

सीएम योगी ने घटना का लिया संज्ञान।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने औरैया में घटित हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना को संज्ञान में लिया है। उन्होंने इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले मजदूरों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। इस बात की जानकारी अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने दी।

औरैया घटना पे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का ट्वीट।

औरैया हादसे पर समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर संवेदना व्यक्त की है साथ ही साथ अखिलेश ने योगी सरकार पर निशाना भी साधा है अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, उप्र के औरैया में सड़क हादसे में 24 से भी अधिक ग़रीब प्रवासी मज़दूरों की मौत पर अवर्णनीय दुख.घायलों के लिए दुआएं. सब कुछ जानकर सब कुछ देखकर भी  मौन धारण करने वाले हृदयहीन लोग और उनके समर्थक देखें कब तक इस उपेक्षा को उचित ठहराते हैं. ऐसे हादसे मृत्यु नहीं हत्या हैं।

Related posts

भदोही न्यूज: एसडीएम के निरीक्षण में 18 अधिकारी व कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए हैं ।

Desk
4 years ago

भदोही:- बर्थडे पर एक दूसरे को बेल्ट से मारने लगे युवक, वीडियो वायरल

Desk
3 years ago

रथयात्रा की सफलता को लेकर सीएम ने बुलाई बैठक!

Divyang Dixit
9 years ago
Exit mobile version