Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सीएम योगी का बयान- गोरखपुर उपचुनाव की जनसभाओं में निकलने के पहले गोरखनाथ मंदिर में कहा कि गोरखपुर और फूलपुर में भाजपा प्रचण्‍ड बहुमत से जीतेगी. हमारे पास केन्‍द्र में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की सरकार की उप‍लब्धियों और 11 महीनों के दौरान प्रदेश्‍ा के अंदर गांव, गरीब, किसान, नौजवान और महिलाओं के कल्‍याण के लिए जो कार्यक्रम हमलोगों ने किए थे, ये सब उप‍लब्धियां हैं. इनको लेकर हम लोग जनता के सामने हैं. उत्‍तर प्रदेश का मतदाता बड़ा जागरूक मतदाता है. उसने वंशवाद और जातिवाद की राजनीति को एक सिरे से खारिज किया है. इस सौदेबाजी और अवसरवादी गठबंधन को वो अच्‍छी तरह से समझता है. इसलिए वो जानता है कि ये गठबंधन विकास विरोधी है. भ्रष्टाचार, अलगाववाद और अराजकता को बढ़ावा देने वाला है. इसलिए वो किसी भी प्रकार के नकारात्‍मक ताकत को एक सिरे से खारिज करेगा. इसीलिए हमलोग आश्‍वस्‍त हैं. पार्टी की स्थिति बहुत साउंड है. केन्‍द्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियां हमारे साथ में हैं. हमलोग भारी और प्रचण्‍ड बहुमत से जीतेंगे. मूर्ति तोड़े जाने के सिलसिले पर उन्‍होंने कहा कि ये हमलोगों ने पहले ही स्‍पष्‍ट कर दिया है. प्रदेश में किसी को भी किसी की भावना के साथ खिलवाड़ करने की छूट नहीं दी जाएगी. इस प्रकार की नकारात्‍मक राजनीति को किसी भी स्थिति में कहीं से भी प्रश्रय नहीं दिया जाएगा. प्रदेश में शांति है और इस प्रकार की कोई भी घटना स्‍वीकार नहीं होगी.

सीएम योगी का बयान- मूर्ति तोड़ने की घटना पर कहा, किसी की भावना के साथ नहीं होने देंगे खिलवाड़, प्रचण्‍ड बहुमत भाजपा जीतेगी दोनों सीट.

Related posts

यूपीकोका से टूटेगी अपराधियों और माफियाओं की कमर- शलभ मणि त्रिपाठी

Sudhir Kumar
7 years ago

तस्वीरें: धर्मगुरुओं, बच्चों ने किया मतदान के लिए जागरूक!

Sudhir Kumar
8 years ago

Bhadohi :अनियंत्रित आटो पलटा आधा दर्जन घायल एक की मौत

Desk
4 years ago
Exit mobile version