Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

सांसद कौशल किशोर का बयान- बीजेपी सरकार आते ही प्रधानमंत्री ने पं. दीनदयाल उपाध्याय मुहिम के तहत गांवों में बिजली देने का काम किया है, केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा दलितों के लिए चलाई जा रही योजनाओं का कर रहे बखान, जिनको कभी बिजली नसीब नही हुई उनको आज हमारी सरकार में बिजली का बल्ब दिया जा रहा है, कौशल विकास योजना के तहत लोगों को युवाओं को ट्रेनिंग दी जा रही है, 51 लाख मकान देने की घोषणा हमारी सरकार दे रही है इसका सीधा लाभ इस सी वर्ग के लोगों को मिल रहा है, 2022 तक कोई गरीब व्यक्ति नही बचेगा जिसके पास खुद का मकान न हो, 32 लाख एस सी एस टी वर्ग के लोगों को मुफ्त में बिजली का कनेक्शन दिया गया है, 37 लाख लोगों का राशन कार्ड बना है, मायावती की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी की सच्चाई हितैषी है, अगर कोई कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करेगा तो वो चाहे किसी भी जाति वर्ग का हो उस पर कार्यवाही होगी, भाजपा शाषित प्रदेश में दलित उत्पीड़न करने वाले लोगों को बक्शा नहीं जाएगा, डॉ. अम्बेडकर के मिशन को मायावती ने पीछे ले जाने का काम किया है, जिस बीजेपी ने उन्हें बचाया था उसके आज वो खिलाफ हैं, जो समाजवादी पार्टी के लोग मायावती की जान लेना चाहते थे दलितों के खिलाफ थे जो समाजवादी लोग आज उन्ही से हाँथ मिलाने का काम कर रही हैं मायावती,पंडित दिन दयाल उपाध्याय योजना के तहत गरीबों को मुफ्त में चिकित्सा, शिक्षा, बिजली, इसके अलावां व्यापार में सुविधा के लिए सुलभ लोन आदि उपलब्ध कराने का काम सरकार कर रही है।

सांसद कौशल किशोर ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस- बीजेपी सरकार आते ही PM ने पं. दीनदयाल उपाध्याय मुहिम के तहत गांवों में बिजली देने का काम किया है, 2022 तक कोई गरीब व्यक्ति नहीं बचेगा जिसके पास खुद का मकान न हो।

Related posts

नहीं थम रहा डेंगू का कहर, विदेशी महिला की भी हुई डेंगू से मौत

Desk
4 years ago

लखनऊ- CBI ने 2 घंटे की IPS j. रविन्द्र गौड़ से पूछताछ

kumar Rahul
8 years ago

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भी उतरेंगे फाइटर जेट

Kamal Tiwari
8 years ago
Exit mobile version