उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में कुल 34 मुस्लिम उम्मीदवारों [ Performance 34 Muslim candidates in UP Assembly Elections 2022 ] ने जीत दर्ज की, जो पिछले विधानसभा चुनावों की तुलना में 10 अधिक हैं। इन विजयी मुस्लिम उम्मीदवारों को समाजवादी पार्टी (सपा) और उसके गठबंधन सहयोगियों ने चुनावी मैदान में उतारा था। हालांकि, बहुजन समाज पार्टी (बसपा), कांग्रेस और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने भी कई मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया था, लेकिन वे जीत दर्ज करने में नाकाम रहे।

किस किस यूपी विधायक ने बदली कई पार्टियाँ – जानिए कौन है ये ‘आया राम, गया राम’

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में जीते हुए मुस्लिम विधायक [ Performance 34 Muslim candidates in UP Assembly Elections 2022 ]

यह सूची दर्शाती है कि समाजवादी पार्टी ने 34 मुस्लिम उम्मीदवारों को जिताया, जिनमें से अधिकांश पश्चिमी और पूर्वी यूपी के प्रभावशाली क्षेत्रों से हैं।

क्रमांकनामविधानसभापार्टी
1महबूब अलीअमरोहासमाजवादी पार्टी
2नसीर अहमद खानचमरौवासमाजवादी पार्टी
3नफीस अहमदगोपालपुरसमाजवादी पार्टी
4भवन अशरफ अली खानथानाराष्ट्रीय लोक दल
5मोहम्मद अब्दुल्ला आजम खानस्वारसमाजवादी पार्टी
6हाजी इरफान सोलंकीसीसामऊसमाजवादी पार्टी
7जियाउद्दीन रिजवीसिकंदरपुरसमाजवादी पार्टी
8इकबाल महमूदसंभलसमाजवादी पार्टी
9मोहम्मद आजम खानरामपुरसमाजवादी पार्टी
10नदीरा सुल्तानपटीअलीसमाजवादी पार्टी
11आलम बादीनिजामाबादसमाजवादी पार्टी
12मोहम्मद नासिरमुरादाबाद ग्रामीणसमाजवादी पार्टी
13सुहैब उर्फ मन्नू अंसारीमोहम्मदाबादसमाजवादी पार्टी
14अब्बास अंसारीमऊसुभासपा
15मारिया शाहमतैरासमाजवादी पार्टी
16जिया-उर-रहमानकुंदरकीसमाजवादी पार्टी
17कमाल अख्तरकांठसमाजवादी पार्टी
18मोहम्मद हसनकानपुर कैंटसमाजवादी पार्टी
19अरमान खानलखनऊ पश्चिमसमाजवादी पार्टी
20जाहिदभदोहीसमाजवादी पार्टी
21मोहम्मद ताहिर खानइसौलीसमाजवादी पार्टी
22अताउर रहमानबहेरीसमाजवादी पार्टी
23शाहिद मंज़ूरकिठौरसमाजवादी पार्टी
24रफीक अंसारीमेरठसमाजवादी पार्टी
25तसलीम अहमदनजीबाबादसमाजवादी पार्टी
26फरीद महफूज़ किदवईरामनगरसमाजवादी पार्टी
27नवाब जानठाकुरद्वारासमाजवादी पार्टी
28सैयदा खातूनडुमरियागंजसमाजवादी पार्टी
29आशु मलिकसहारनपुरसमाजवादी पार्टी
30ग़ुलाम मोहम्मदसिवालखासराष्ट्रीय लोक दल
31मोहम्मद फ़हीमबिलारीसमाजवादी पार्टी
32शहज़िल इस्लाम अंसारीभोजीपुरासमाजवादी पार्टी
33उमर अली खानबेहटसमाजवादी पार्टी
34नाहिद हसनकैरानासमाजवादी पार्टी

मुस्लिम उम्मीदवारों की जीत के पीछे की रणनीति

राजनीतिक विश्लेषक का मानना है कि मुस्लिम उम्मीदवार केवल अपने समुदाय के समर्थन पर चुनाव नहीं जीत सकते। जीतने के लिए किसी पार्टी के मजबूत वोट बैंक का समर्थन आवश्यक होता है। उन्होंने कहा,

“मुस्लिम उम्मीदवार केवल मुस्लिम वोटों के सहारे चुनाव नहीं जीत सकते। उन्हें पार्टी के कोर वोट बैंक का भी साथ चाहिए। उदाहरण के तौर पर, समाजवादी पार्टी का कोर वोट बैंक यादव समुदाय है और जब मुस्लिम व यादव वोट एक साथ आते हैं, तो जीत सुनिश्चित हो जाती है।”

उन्होंने आगे कहा कि इस बार मुस्लिम मतदाताओं को लगा कि बीजेपी को हराने के लिए सिर्फ समाजवादी पार्टी ही सक्षम है। इसके चलते, कांग्रेस और AIMIM जैसी पार्टियों को मुस्लिम समुदाय से अपेक्षित समर्थन नहीं मिला।


AIMIM की खराब प्रदर्शन के पीछे कारण [ Performance 34 Muslim candidates in UP Assembly Elections 2022 ]

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने यूपी में कई सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार खड़े किए, लेकिन उन्हें करारी शिकस्त मिली। उर्दू समाचार पत्र के संपादक हिसाम सिद्दीकी ने AIMIM के खराब प्रदर्शन पर टिप्पणी करते हुए कहा,

“उत्तर प्रदेश के मुसलमान अच्छी तरह जानते हैं कि सिर्फ मुस्लिम वोटों के सहारे चुनाव नहीं जीते जा सकते। इसलिए वे ओवैसी के नेतृत्व को स्वीकार नहीं करते और AIMIM उम्मीदवारों को नजरअंदाज कर देते हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि भले ही ओवैसी की रैलियों में भारी भीड़ उमड़ती है, लेकिन जब वोट देने की बारी आती है तो लोग उन्हें समर्थन नहीं देते। यही कारण है कि AIMIM का मत प्रतिशत सिर्फ 0.49% तक सीमित रह गया।


समाजवादी पार्टी से विजयी मुस्लिम उम्मीदवारों की सूची [ Performance 34 Muslim candidates in UP Assembly Elections 2022 ]

चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, समाजवादी पार्टी (SP) के टिकट पर विधानसभा पहुंचने वाले मुस्लिम उम्मीदवारों में शामिल हैं:

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में हारने वाले प्रमुख मुस्लिम प्रत्याशी

क्रमांकविधानसभाविजेताउपविजेता / तीसरे स्थान पर
1अलीगढ़मुकुटा राजाजफर आलम
2बदायूंमहेश चंद्र गुप्तारईस अहमद
3बागपतयोगेश धामामोहम्मद अहमद हामिद
4बहराइचअनुपमा जायसवालयासर शाह
5बढ़ापुरकुंवर सुशांत सिंहमोहम्मद ग़ाज़ी
6बिकापुरअमित सिंह चौहानफिरोज खान
7बिसवांनिर्मल वर्माअफज़ाल कौसर
8कप्तानगंजकविंद्र चौधरीज़हीर अहमद
9चांदपुरस्वामी ओमवेशशकील अहमद
10चारथावलपंकज कुमार मलिकसलमान सईद
11छिबरामऊअर्चना पांडेयवहीदा बानो
12धामपुरअशोक कुमार राणानईम उल हसन
13धौलानाधर्मेश सिंह तोमरअसलम अली
14फतेहपुरचंद्र प्रकाशअयूब अहमद
15फिरोजाबादमनीष असीजाछुट्टन भाई
16गैंसड़ीडॉ. शिव प्रताप यादवअलाउद्दीन
17गंगोहकीरत सिंहनोमान मसूद
18घोसीदारा सिंह चौहानवसीम इकबाल
19इटवामाता प्रसाद पांडेयअरशद खुर्शीद
20जौनपुरगिरीश चंद्र यादवमोहम्मद अरशद खान
21कैसरगंजआनंद कुमारबक़ाउल्लाह
22खलीलाबादअंकुर तिवारीअफताब आलम
23कोईलअनिल पराशरशाज़ इसहाक
24लहरपुरअनिल कुमार वर्मामोहम्मद जुनैद अंसारी
25मेरठ दक्षिणसोमेंद्र सिंह तोमरमोहम्मद आदिल
26मोहम्मदीलोकेन्द्र प्रताप सिंहदौद अहमद
27मुरादाबाद नगररितेश कुमार गुप्तामोहम्मद यूसुफ अंसारी
28मुबारकपुरअखिलेशअब्दुस्सलाम
29मुगलसरायरमेश जैसवालइरशाद अहमद
30नकुड़मुकेश चौधरीसाहिल खान
31नानपाराराम निवास वर्माहकीकत अली
32नौगावां सादातसमरपाल सिंहशादाब खान
33नवाबगंजडॉ. एम. पी. आर्ययूसुफ खान
34नूरपुरराम अवतार सिंहजियाउद्दीन
35पथरदेवासूर्य प्रताप शाहीपरवेज आलम
36फूलपुर-पवईरमाकांतशकील अहमद
37फूलपुरप्रवीण पटेलमोहम्मद मुजतबा सिद्दीकी
38पीलीभीतसंजय सिंह गंगवारशाने अली
39रामपुर करखानासुरेंद्र चौरसियाग़ज़ाला लारी
40रुदौलीराम चंद्र यादवअब्बास अली जैदी
41सहसवानब्रजेश यादवमुसर्रत अली
42शाहाबादरजनी तिवारीमोहम्मद आसिफ खान
43शेखुपुरहिमांशु यादवमुस्लिम खान
44श्रावस्तीराम फेरनमोहम्मद असलम रैनी
45सिराथूडॉ. पल्लवी पटेलमुंसब अली
46सीतापुरराकेश राठौरखुर्शीद अंसारी
47श्रीनगरमंजू त्यागीमीरा बानो
48टांडाराम मूर्ति वर्माशबाना खातून
49ठाकुरद्वारानवाब जानमुजाहिद अली
50तुलसीपुरकैलाश नाथज़ेबा रिज़वान
51जहीराबादओम प्रकाश राजभरसय्यदा शादाब फातिमा
52ज़मानियाओम प्रकाशमोहम्मद यूसुफ अली खान

इस सूची में उत्तर प्रदेश के प्रमुख मुस्लिम प्रत्याशी शामिल हैं, जो 2022 के विधानसभा चुनाव में हार गए। इनमें से कई समाजवादी पार्टी और अन्य विपक्षी दलों से थे, जो भाजपा और अन्य दलों के उम्मीदवारों से पराजित हुए।


बीजेपी गठबंधन से हारे हैदर अली खान

बीजेपी के सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) ने रामपुर जिले की स्वार सीट से हैदर अली खान को टिकट दिया था, लेकिन वह समाजवादी पार्टी के अब्दुल्ला आज़म से 61,000 से अधिक मतों के अंतर से हार गए। यह दर्शाता है कि मुस्लिम मतदाताओं ने मुख्य रूप से सपा को ही समर्थन दिया।

RLD और SBSP से जीते मुस्लिम उम्मीदवार

  1. अब्बास अंसारी (मऊ) – सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के टिकट पर जीते। अब्बास अंसारी मुख्तार अंसारी के बेटे हैं।
  2. गुलाम मोहम्मद (सिवालखास) – राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के टिकट पर जीते।
  3. अशरफ अली (थानाभवन) – राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के टिकट पर जीते।

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में मुस्लिम उम्मीदवारों की जीत से यह स्पष्ट होता है कि समाजवादी पार्टी को मुस्लिम मतदाताओं का पूर्ण समर्थन मिला। कांग्रेस और AIMIM जैसी पार्टियों को मुस्लिम समुदाय ने पूरी तरह नकार दिया। AIMIM के उम्मीदवारों को भारी भीड़ मिलने के बावजूद वोट नहीं मिले, जिससे उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा।

इस चुनाव में मुस्लिम-यादव गठजोड़ ने बीजेपी को टक्कर देने में अहम भूमिका निभाई, और यही वजह रही कि सपा के 34 मुस्लिम उम्मीदवार विधानसभा तक पहुंचने में कामयाब रहे। हालांकि, यह भी स्पष्ट हुआ कि सिर्फ मुस्लिम वोटों के सहारे कोई भी पार्टी चुनाव नहीं जीत सकती, जब तक कि उसके पास कोई मजबूत कोर वोट बैंक न हो।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें