उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान आज 12 जिलों की 69 सीटों पर मतदान हुए . फर्रूखाबाद, हरदोई, कन्नौज, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी और सीतापुर जिले की 69 सीटों पर आज शाम पांच बजे मतदान सम्पन्न हुआ. uttarpradesh.org की टीम जारी चुनावों के बीच बक्शी का तालाब इंटर कॉलेज पहुंची और वहां पर वोट देकर आये लोगों से प्रतिक्रिया जानी.
लोगों की उम्मीद सबका विकास
- वोट देकर आये लोगों ने मिली जुली प्रतिक्रिया दी.
- लेकिन सबका यहीं कहना था आने वाली सरकार कोई भी हो राज्य का विकास बेहद अहम है.
- स्थानीय निवासी अशोक राय ने कहा कि जब भी सरकार बनती है तो उतना साथ नहीं देती.
- बेरोज़गारी पर भी आने वाली सरकार से काफी उम्मीदें हैं.
- कई लोगों नी कहा की हमें ऐसी सरकार चाहिए जो प्रदेश में व्याप्त गुंडाराज दूर करे.
- लोगों आने वाली सरकार से एक अनुशासित क़ानून व्यवस्था की मांग की.
- महिला सुरक्षा पर लोगों ने निराशा जताई, कहा कि महिला कानून में मजबूती की ज़रूरत है.
- लोगों ने शिक्षा रोज़गार कानून और अन्य विकास माध्यमों पर तेज़ी से विकास की बात की.
अनुशासित क़ानून व्यवस्था की मांग
- चाहे बुज़ुर्ग हो युवा हो हर उम्र का व्यक्ति वोट करता नजर आया.
- एक सत्तर वर्षीय महिला पैरों में दिक्कत होने के बावजूद वोट करने पहुंची.
- उनके उत्साह में कही कमी नजर नहीं आई उन्होंने सबको वोट करने की अपील की.
- 32 वर्षीय रितु पहली बार वोट डालकर बेहद खुश नजर आयीं.
युवाओं के पास डिग्री पर रोजगार नहीं
- अगर युवाओं की बात की जाए तो रोज़गार को लेकर सबने परेशानी व्यक्त की.
- एक युवा ने कहा कि यहाँ लोगों के पास डिग्री है पर रोज़गार नहीं है.
- युवाओं का कहना है की आने वाली सरकार प्रदेश को तकनीक के क्षेत्र में इतना विकसित करे कि
- लोगों को प्रदेश से बाहर ना जाना पड़े सरकार को प्रदेश में ऐसे रोज़गार के अवसर लाने चाहिये.
- वर्तमान कानून व्यवस्था पर युवाओं ने प्रदेश का बद से बदतर हाल बयां किया.
- एक युवा ने कहा जुर्म होते हैं पर शिकायत दर्ज नहीं की जाती.
https://www.youtube.com/watch?v=UFUGKvCrY7E&feature=youtu.be
ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी की चुनावों पर प्रतिक्रिया
- बक्शी का तलाब इंटर कॉलेज में तैनात पुलिसकर्मी ने कहा कि
- जो भी विकास कार्य सरकार करे वो जाति धर्म से हटकर हो.
- हर माध्यम से विकास के नए आयाम लाये ऐसी सरकार आने की उम्मीद करता हूँ.
- सम्पूर्ण तौर पर लोग आज हर कोई चुनावी रंग ओढ़े नजर आया.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#69 constitutional seats
#akhilesh yadav rally
#Bakshi ka Talaab
#bharatiya janata party
#BJP
#BSP
#Congress
#congress rally
#election rally
#elections 2017
#jayant chaudhary
#latest update of polls
#live updates of up elections 2017
#mayawati rally
#navneet sahgal
#rita bahuguna joshi
#SP Candidate
#UP elections 2017
#कांग्रेस प्रत्याशी
#चुनावी जनसभा
#बसपा प्रत्याशी
#भाजपा
#भाजपा प्रत्याशी
#मायावती की रैली
#यूपी चुनाव 2017
#राष्ट्रीय महासचिव
#विधानसभा चुनाव 2017
#विधानसभा चुनाव की ताजा अपडेट
#सपा प्रत्याशी