उत्तर प्रदेश अब तीसरे चरण के चुनाव में जाने को पूरी तैयार हो चुका है। 19 फरवरी को प्रदेश के 12 जिलों की 69 सीटों पर तीसरे चरण में मतदान होंगे। वहीं आगामी चरणों के चुनाव के प्रचार का के लिए बीजेपी के केंद्रीय मंत्री सहित सभी नेता लगातार जनसभाएं कर जनता से सीधा संपर्क करने की कोशिश कर रहे है। इसी क्रम में शनिवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और उमा भारती की जनसभाएं होंगी।
चुनावी जनसभा कार्यक्रम
शिवराज सिंह चौहान
- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की 2.18 बजे अमेठी के मुसाफिरखाना में पहली जनसभा होगी।
- इसके बाद वह 3.20 बजे जौनपुर के शम्भूगंज और 4.10 बजे वाराणसी के जफराबाद मे जनसभा संबोधित करेंगे।
स्मृति ईरानी
- केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी यूपी चुनाव में प्रचार अभियान के तहत इलाहाबाद के दौरे पर हैं।
- शनिवार को ईरानी की इलाहाबाद में 3 जनसभाएं होगी।
- ईरानी सबसे पहले 11.30 बजे मनकपुर में जनसभा संबोधित करेंगी।
- इसके बाद उनकी 12.40 बजे कटरा बाजार और 1.50 बजे घंटाघर चौक पर जनसभा होनी है।
उमा भारती
- केंद्रीय मंत्री उमा भारती यूपी विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के लिए यूपी दौरे पर हैं।
- उमा भारती हमीरपुर के राठ में 12 बजे व बांदा के नरैनी में 1.10 बजे जनसभा संबोधित करेंगी।
- इसके बाद वह माहोबा के लिए निकलेंगी।
- जहां 2.20 बजे महोबा के श्रीनगर और 3.30 बजे महोबा के चरखारी में जनसभा संबोधित करेंगी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
##upelection_date
##upelection2017
##upelections
##UPElections2017
#bjp smriti irani
#cm shivraj singh chouhan
#shivraj singh chauhan
#Shivraj singh chauhan rally
#shivraj singh chouhan press conference
#smriti irani fake degree case
#उमा भारती
#केंद्रीय मंत्री उमा भारती
#केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी
#मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यूपी के दौरा
#शिवराज सिंह चौहान बीजेपी
#शिवराज सिंह चौहान यूपी के दौरे पर