Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
UP Election 2017

पढ़े-लिखे लोगों का राजनीति में आना जरुरी- अदिति सिंह!

Aditi singh

2017 के यूपी चुनाव में कई नए और युवा चेहरे सामने आये हैं. पिता की राजनीतिक विरासत को सँभालने की इस कड़ी में रायबरेली से एक नाम सामने है, अदिति सिंह का. अखिलेश सिंह की बेटी अदिति रायबरेली की सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हैं. अपने पिता की इस सीट से राजनीति की शुरुआत करने वाली अदिति तीन साल पहले यूएसए की ड्यूक यून‌‌िवर्स‌िटी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करके लौटी हैं।

पिता की राजनीतिक विरासत को चाहती हैं आगे बढ़ाना:

अदिति के पिता अखिलेश सिंह रायबरेली की इस सीट से 5 बार चुने जा चुके हैं. अखिलेश सिंह तीन बार कांग्रेस फ‌िर पीस पार्टी से और न‌िर्दलीय भी चुनाव जीत चुके हैं. कांग्रेस का गढ़ होने के कारण रायबरेली पहले ही चर्चा में रही है लेकिन अब अदिति के आने के बाद यहाँ का चुनाव खास हो गया है. अखिलेश सिंह ने पार्टी से बगावत करने के बाद भी इस जीत पर अपनी जीत सुनिश्चित की. 2012 में कांग्रेस ने उन्हें हराने के ल‌िए खूब पसीना बहाया लेक‌िन जीत अख‌िलेश सिंह को जीत ही मिली. लेकिन अखिलेश सिंह ने अपनी बेटी के राजनीतिक सफ़र की शुरुआत के लिए भी कांग्रेस को ही चुना है.

प्रियंका गाँधी से हैं प्रभावित:

Related posts

योगी आदित्यनाथ आज राजभवन में पेश करेंगे सरकार बनाने का दावा!

Dhirendra Singh
8 years ago

क्या पुराने साथियों का खोया विश्वास दोबारा हासिल कर पाएंगे ‘मुलायम’?

Rupesh Rawat
9 years ago

सीएम अखिलेश ने दी चुनावी सौगात, हज हाउस में किया संबोधन!

Divyang Dixit
9 years ago
Exit mobile version