पीएम नरेन्द्र मोदी ने जालौन के बाद इलाहाबाद में रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने किसानों के लिए काम करने का वादा किया.
केंद्र सरकार ने यूरिया की कालाबाजारी ख़त्म की- पीएम
- हमारे यहाँ एक बार किसी वस्तु का दाम बढ़ता है तो कम नही होता.
- हमनें पहली बार DAP में 3800 रु प्रति टन कम किया.
- इसके कारण किसानों को फायदा मिला.
- दवाईयों के दामों में कमी की.
- कैंसर के ईलाज कम खर्च में हो, इसके लिए काम किया.
- मिश्रित खाद के बोरे पर किसानों को फायदा दिलाने का काम केंद्र सरकार ने किया है.
- किसान को सिंचाई मिले, बालकों को पढाई मिले, युवकों को कमाई और बुजुर्गों को दवाई मिले.
- केंद्र सरकार ने यूरिया की कमी को ख़त्म किया है.
- अब किसानों को यूरिया के लिए परेशान नहीं होना पड़ता है.
- केमिकल फैक्ट्री में होने वाली चोरी पर लगाम लगाया केंद्र सरकार ने.
- नीम कोटिंग करके हमनें यूरिया को केवल खेतों में उपयोग होने लायक बना दिया.
- हमनें नीम कोटिंग का कोई बड़ा काम नहीं किया.
- नीम की फली से तेल निकालकर यूरिया में डाल दिया.
- अब इस यूरिया से उत्पादन बढ़ा और किसानों को फायदा हुआ.
- इससे चोरी और कालाबाजारी ख़त्म हुई.
- किसानों को लाभ मिला. खेतों में पैदावार बढ़ी.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Akhilesh Yadav
#Allahabad
#BSP
#Congress
#Gayatri Prajapati
#Illegal mining
#Jalaun
#Narendra Modi
#narendra modi allahabad rally
#pm modi
#PM modi rally
#Samajwadi Party
#नरेंद्र मोदी ओरई रैली. इलाहाबाद रैली
#नरेन्द्र मोदी
#नरेन्द्र मोदी इलाहाबाद
#नरेन्द्र मोदी जालौन रैली
#बहनजी संपत्ति पार्टी