Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

फिर एक ओवर में छह छक्के मारते हुए नजर आ सकते हैं युवराज

yuvraj singh

विश्‍व क्रिकेट में एक ओवर में छह छक्‍कों का रिकार्ड सबसे पहले अपने नाम करने वाले युवराज सिंह ने किंग्‍स इलेवन पंजाब के खिलाफ 24 गेंदो में 42 रन बनाकर अपने पुराने अदांज की याद दिला दी। युवराज सिंह कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी को भी मात दे चुके हैंं। अपनी हिम्‍मत और कुछ कर गुजरने के जज्‍बे के दम पर उन्‍होंने ना केवल कैंंसर जैसी जानलेवा बीमारी को हराया बल्कि वो दोबारा भारतीये क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनाने में भी सफल रहे। विश्व कप 2011 में भारत की जीत के हीरो युवराज सिंह ने कैसर जैसी खतरनाक बीमारी से जूझने वाले बच्‍चों के साथ बात करते हुए उन्‍हें कुछ विशेष टिप्स दिए। अपने फेवरिट क्रिकेट स्‍टार से बात करने के बाद जिन्‍दगी जीनेे के लिए जूूझ रहे ये बच्‍चे काफी उत्‍साहित नजर आये।

युवराज सिंह से बात करने वाले इन बच्‍चों में कई 7 या 8 साल के थे। जब एक बच्‍चे ने युवराज से पूछा कि क्या वह दोबारा छह छक्के लगाएंगे तो चंडीगढ़ के 34 साल के इस बल्लेबाज ने कहा, आप प्रार्थना कीजिए, मैं दोबारा छह छक्के मारूंगा।

बायें हाथ के इस बल्‍लेबाज ने बच्‍चो के बीच कैंसर जैसी गम्‍भीर बीमारी पर बात करते हुए कहा कि कि कैंसर जैसी बीमारी से जंग आपको सिखाती है कि जीवन को कभी हल्के में नहीं लेना चाहिए और अपने परिवार या मित्रों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

Related posts

Food allergy can become fatal for your kid

Shivani Arora
8 years ago

सावधान: ये ‘फेक ईमेल’ खोलते ही हैक हो जायेगा आपका बैंक अकाउंट!

Praveen Singh
8 years ago

Marijuana ups risk of death from hypertension

Shivani Arora
8 years ago
Exit mobile version