Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

IPL होस्ट की टांगे घूरते दिखे थे विराट कोहली, ये है सच्चाई

virat kohli

आईपीएल एक ऐसा आयोजन है जिसका साल भर सभी को इंतजार रहता है। अभी तक हुए इस आयोजन के सभी मैच काफी रोमांचक रहे हैं। इस बीच पिछले IPL सीजन की बैंगलोर टीमके कप्तान विराट कोहली की एक तस्वीर इन दिनों खूब वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर वायरल इस तस्वीर में विराट IPL होस्ट की फटी हुई जींस को दुनिया के सामने देख रहे थे। किसी ने ये तस्वीर खींच कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है। अब आख़िरकार इस तस्वीर का सच सामने आया है।

IPL एंकर को देख रहे थे विराट :

आईपीएल में चियर्सलीडर्स को लेकर खिलाड़ियों की कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आ जाती हैं जो काफी वायरल होती है। ऐसी ही एक तस्वीर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की भी वायरल हुई थी। सोशल मीडिया पर वायरल इस तस्वीर में IPL एंकर की फटी जींस घूरते विराट कोहली कैमरे में कैद हुए थे।

virat kohli

आपको बता दें कि यह तस्वीर उस वक्त क्लिक कि गई थी, जब अर्चना विराट कोहली का इंटरव्यू ले रही थीं। इसके बाद किसी ने इन दोनों की इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया।

यह तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी दिनों तक वायरल रही। विराट को इस तरह से आईपीएल एंकर को घूरते देख लोगों ने उनको ट्रोल भी किया था लेकिन अब इस तस्वीर की सच्चाई सामने आ गई है।

यह तस्वीर आईपीएल के पिछले सीजन की है। इस सीजन में मैच के बाद अर्चना विराट कोहली का इंटरव्यू लेने पहुंची। इसी दौरान विराट कोहली की नजरे नीचे की तरफ झुकी और उसी वक्त किसी ने ये तस्वीर क्लिक कर ली।

Related posts

पुजारा ने पूरे किये अपने 3000 टेस्ट रन, सचिन और द्रविड़ की बराबरी की

Namita
9 years ago

ब्लाइंड क्रिकेट टी-20 विश्व कप 2017: भारत ने वेस्टइंडीज को दी 142 रनों से मात

Namita
8 years ago

Know how to deliver bad news to people

Shivani Arora
8 years ago
Exit mobile version