Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

घूमने जाएं तो रिश्तेदारों के लिए लायें ये तोहफे

tips to buy gifts for family and relatives while travelling

tips to buy gifts for family and relatives while travelling

छुट्टियों के दिन बस आने ही वाले हैं आप अपने परिवार के साथ कही घूमने की प्लानिंग भी कर ही रहे होंगे. आप जिस भी डेस्टिनेशन पर घूमने जाते हैं वहां का कल्चर, इतिहास और फैशन स्टाइल आपको जरुर ही अपनी ओर खीच लेता है. उस जगह से आप बिना शौपिंग किये वापस भी कैसे आ सकते हैं. तो वहीँ आपके टूर शुरू होने से पहले आपके रिश्तेदार, घर के सभी बच्चों की एक लम्बी विश लिस्ट आपके सामने आ जाती है. ऐसे में कैसे हर किसी की पसंद के अनुसार और सबसे नया कुछ लाना आपके लिए एक बड़ा टास्क हो जाता है.

कैसे करें खरीददारी?

सबसे पहले तो किस के लिए क्या लाना है ये आपको पता होना चाहिए. हर किसी की पसंद के हिसाब से एक लिस्ट बना लें. जिस भी डेस्टिनेशन पर आप जा रहे हैं उस जगह से जुड़ी सारी जानकारी निकाल लें. अगर उस डेस्टिनेशन के कल्चर से जुड़े सामान को आप खरीदना चाहते हैं तो लोकल मार्केट या छोटे स्थानीय दुकानदारों से ही खरीददारी करें. इसके लिए एक जरुरी काम यह भी है की आपको वहां की आम भाषा पता हो. इससे आप आसानी से खरीददारी कर पाएंगे.

शॉपिंग करने से पहले ही ये तय कर लें कि आप कितना खर्च कर सकते हैं. सबसे पहले तो अपना शॉपिंग बजट बना लें. और जितने लोगो के लिए सामान या गिफ्ट्स ला सकते हैं उतने के लिए ही लायें. शौपिंग करते करते ये कभी न भूले कि आपका बजट कितना है अन्यथा ही जरुरत के बिना की चीजे खरीदने न लगें. और कोशिश करें कि आप आम स्थानीय दुकानदारों से ही सामान लें ये आपको सस्ता भी पड़ेगा.

जरुरी नहीं कि जिस चीज का दाम ज्यादा हो वो अच्छी भी हो. इसलिए छोटी छोटी चीज़े या गिफ्ट्स खरीदें, ये आपके रिश्तेदारों को पसंद भी आयेगी और आपको सफ़र के दौरान इसे ले जाने में आसानी भी होगी. और ज्यादा बड़ी दुकानों की जगह छोटी मार्केट या दुकानों से सामान खरीदने की कोशिश करें.

बारिश के मौसम में खाएं ये फल और सब्जियां

Related posts

ठाकुर द्वारकाधीश मंदिर में मची होली की धूम

Desk
3 years ago

Media interactions for New Star Plus show “Qayamat ki Raat”

Yogita
7 years ago

नेपाल के कसीनो में आज भी चल रहे 500, 1000 के नोट

Shashank
8 years ago
Exit mobile version