Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

वन डे रैंंकिंग मेंं टीम इंडिया तीसरे पायदान पर बरकरार

Team India

टीम इंडिया ने आईसीसी की ताजा रैंकिग में अपना तीसरा पायदान बरकरार रखा है। टीम इंडिया इस रैंकिग में विश्‍व चैंपियन ऑस्‍ट्रेलिया, न्‍यूजीलैंड के बाद तीसरे पायदान पर है। आस्‍ॅट्रेलिया पिछले कुछ दिनों से लगातार पहले नंबर पर बना हुआ है। इस रैकिंग में आस्‍ट्रेलिया के 123 अंंक है जबकि टीम इंडिया के 110 अंंक हैंं।
गौरतलब है कि आस्‍ट्रलिया में बारबडोस में साेेमवार को त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में वेस्‍टइंडीज को 58 रनो से हराकर अपना प्रथम स्‍थान बरकरार रखा है। इस त्रिकोण्‍ीय सीरीज में तीसरी टीम दक्षिण अफ्रीका की थी जो इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह ना बनाने की वजह से चौथे स्‍थान पर खिसक गया है। दक्षिण अफ्रीका ने तीन हार और एक बेनतीजा मैच से दो अंक गंवाए और उसके भारत के समान 110 अंक हैं लेकिन दशमलव स्थान तक गणना करने पर महेंद्र सिंह धोनी की टीम तीसरे स्थान पर काबिज हो जाती है।

त्रिकोणीय सीरीज से सबसे अधिक फायदा वेस्टइंडीज को हुआ है। उसने अपना सातवां स्थान बरकरार रखा और उसे रैंकिंग में छह अंक का फायदा हुआ है। इस तरह उसने आठवें स्थान पर चल रहे पाकिस्तान पर सात अंक की बढ़त बना ली है।

एकदिवसीय सीरीज में हिस्सा ले रहे इंग्लैंड और श्रीलंका के स्थानों में तीन मैच के बाद आपसी फेरबदल हुआ है और इंग्लैंड, श्रीलंका से आगे निकल गया है। पहला मैच टाई रहा। इंग्लैंड ने दूसरा मैच 10 विकेट से जीता। तीसरा मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। बाकी दो मैचों में इंग्लैंड के पास पांचवें स्थान पर स्थिति मजबूत करने जबकि श्रीलंका के पास पांचवां स्थान दोबारा हासिल करने का मौका होगा।

अगर बल्‍लेबाजी रैंकिंग की बात की जाये तो एकदिवसीय खिलाड़ियों की सूची में भारत के विराट कोहली दूसरे जबकि रोहित शर्मा और शिखर धवन क्रमश: छठे और आठवें स्थान पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स एकदिवसीय बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर हैं जबकि उनके हमवतन हाशिम अमला तीसरे स्थान पर हैं।

इसे भी पढ़े-  क्रिकेट: अनिल कुंबले भारतीय टीम के हेड कोच चुने गए!

 

Related posts

रेलवे स्टेशन पर महिला के साथ छेड़छाड़ करते पुलिसवाले का वीडियो वायरल

Shashank
7 years ago

Bollywood actors attend Oshiwara police head’s Ifftar Party

Yogita
7 years ago

कैंप में छिपे हैं आतंकी, सेना ने की घेराबंदी, सुंजवान आतंकी हमला

Praveen Singh
7 years ago
Exit mobile version