Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

‘शिखर’ पर काबिज हैदराबाद का ‘द्रविड़’ के डेविलों से आज होगा महा मुकाबला

इस आईपीएल में अपने जबरदस्‍त प्रर्दशन के दम पर अपने विरोधियो को हैरत में डालने वाली सनराइजर्स हैदराबाद और शुरूआती मैचों में शानदार प्रर्दशन करने के बाद पिछले दो मैचों में हार का मूंह देखने वाली दिल्‍ली डेयरडेविल के बीच आज रात 8 बजे से बेहद अहम मुकाबला होने वाला है। इन दोनो टीमों को इस सीजन की सबसे कमजोर टीमे समझा जा रहा था लेकिन अपने प्रर्दशन के दम पर दोनो ही टीमों के खिलाड़ियों ने इस आईपीएल में अपने आपको साबित करने की पूरी कोशिश की है।   sunrisers hyderabad

इस बार के आईपीएल में सबसे खास बात ये है कि जो टीमें लक्ष्‍य का पीछा कर रहीं है वो ही लगातार मैच जीत रही हैं। अभी तक टांस जीतकर जिस भी टीम के कप्‍तान ने पहले बल्‍लेबाजी ली है, उसकी टीम को मूंह की खानी पड़ी है। ऐसे में इस मैच में टांस की भूमिका बेहद अहम हो जाती है। जो भी टीम इस मैच में टांस जीतेगी, उसका पहले गेदबाजी करना लगभग तय माना जा रहा है।

आपको बताते चले कि अपने दस में सात मैच जीत चुकी हैदराबाद टीम के कई खिलाडी ऐसे है जो नये रिकार्ड बनाने की दहलीज पर खड़े है। इस टीम की ओपनिग जोडी डेविड वार्नर और शिखर धवन अभी तक 65.58 की औसत से 787 रन बना चुकी है। डेविड वार्नर को आईपीएल में अपने 3000 रन पूरे करने के लिए महज 6 और बनाने है। वो आईपीएल में अब  तक एक शतक और आठ अर्धशतक बना चुके है।

 

Related posts

वीडियो: जानें हनुमान चालीसा गाती महिला के पीछे की तस्वीर का ‘रहस्य’!

Shashank
8 years ago

पढ़ें राशिफल, जानें कैसा होगा आपका दिन। 01 अप्रैल 2018

Shivani Awasthi
7 years ago

‘सचिन के साथ फिल्म देखना बड़ा सम्मान’- गीता फोगट

Namita
9 years ago
Exit mobile version