Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

50 की उम्र में श्रीदेवी ने कराया था कुछ ऐसा फोटोशूट

दिवंगत भारतीय अभिनेत्री श्रीदेवी ने सिनेमाजगत को हिम्मतवाला, तोहफ़ा, मिस्टर इंडिया, नगीना जैसी कई सुपरहिट फ़िल्में दीं थी। श्रीदेवी की एक के बाद एक हिट होती फिल्मों के बाद उन्हें बॉलीवुड का लेडी अमिताभ बच्चन का ख़िताब मिला था। रूपहले पर्दे की खूबसूरत अभिनेत्री श्रीदेवी अपनी सादगी और एक्टिंग से लाखों लोगों का दिल जीत चुकी थी। 50 की उम्र में अपनी छवि से अलग जाते हुए श्रीदेवी ने एक फोटोशूट कराया था जो अब उनके इस दुनिया के जाने के बाद तेजी से वायरल हो रहा है। इन सभी तस्वीरों में श्रीदेवी का एक अलग अंदाज देखने को मिल रहा है।

कई बार करा चुकी हैं फोटोशूट :

दिवंगत भारतीय अभिनेत्री श्रीदेवी ने बॉलीवुड पर लगभग 4 दशक तक राज किया था। फिल्मों के अलावा भी श्रीदेवी ने रैंप वॉक से लेकर मैगजीन्स के फोटोशूट में भी अपना जलवा बिखेरा था। बॉलीवुड की कोई अवॉर्ड नाइट हो या रेड कार्पेट, हर जगह श्रीदेवी डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा से लेकर सब्यासाची के खूबसूरत लहंगों, साड़ियों में दिखाई देती थी।

sridevi photoshoot

मगर 2013 में ‘वोग’ के लिए कराए गये फोटोशूट में श्रीदेवी का एक अलग और अनदेखा अंदाज देखने को मिला था। श्रीदेवी के जाने के बाद उनकी ये तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। इस फोटोशूट के दौरान श्रीदेवी 50 वर्ष की थी मगर उनकी तस्वीरों में उनके असल उम्र बिलकुल भी नहीं दिखाई दी थी।

50 की उम्र में कराया था फोटोशूट :

इस फोटोशूट में श्रीदेवी सुंदरता के साथ ही थीम को लेकर भी काफी चर्चाओं में रही थी। 50 की उम्र में इस फोटोशूट के जरिये श्रीदेवी ने साफ़ बता दिया था कि वह किसी भी मायनों में बॉलीवुड की नई हीरोइनों से कम नहीं हैं। रूप की रानी श्रीदेवी के इस फोटोशूट में उनकी ड्रैसिंग स्टाइल काबिले तारीफ है।

इस फोटोशूट उनके फैंस ने भी काफी सराहा और पसंद किया था। इस फोटोशूट में श्रीदेवी का लुक बेहद ही जबरदस्त दिखाई दे रहा है। 50 की उम्र में भी श्रीदेवी ने अपनी हॉटनेस के जलवे इस फोटोशूट के जरिये बिखेर दिए थे।

Related posts

Moto G (4th जेनरेशन) के स्मार्टफोन बिक्री के लिए तैयार, 22 जून से अमेजन इंडिया पर उपलब्ध

Ishaat zaidi
9 years ago

वीडियो: यहाँ धारदार चाकू से लड़कियां करती है, खतरनाक मसाज!

Praveen Singh
8 years ago

क्या हुआ जब भगवान से मिले वीरेंद्र सहवाग!

Namita
8 years ago
Exit mobile version