Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

कोहली का ताबड़तोड़ शतक, भारत विशाल स्कोर की तरफ बढ़ा!

virat kohli

भारतीय टीम ने तीसरे मैच में श्रीलंका को हराकर सीरीज अपने नाम कर ली थी. भारत इस सीरीज में 3-0 से आगे है. भारत ने अबतक इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया है. वहीं श्रीलंका की टीम मुश्किल दौर से गुजर रही है. टॉस जीतकर कोहली (virat kohli) ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, जो कि अबतक अच्छा साबित हुआ है. भारत ने 29.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 225 बना लिए हैं.

कोहली (virat kohli) ने जड़ा शतक:

  • भारतीय टीम मनीष पांडेय को आज के मैच में मौका दिया गया है.
  • केदार जाधव ने बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखाया है.
  • ऐसे में उनकी जगह मनीष पांडेय को अंतिम 11 में शामिल किया गया है.
  • शारदुल ठाकुर को आज के मैच में मौका मिला.
  • एक साल के इंतजार के बाद आज ठाकुर पहला मैच खेलेंगे.
  • वहीँ धोनी का ये 300वां मैच होगा.
  • विराट ने अपना 29वां शतक जड़ा.
  • 193वें मैच में कोहली ने ये कारनामा किया.
  • कोहली ने शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुए मैदान के चारों तरफ शॉट लगाये.
  • कोहली के साथ रोहित शर्मा भी 86 रनों पर नाबाद हैं.
  • जबकि विराट कोहली 132 रनों के स्कोर पर आउट हुए.
  • 20 ओवर से अधिक का खेल इस पारी में होना है.

श्रीलंका को बचाना होगा सम्मान:

  • श्रीलंका ने सीरीज पहले ही गँवा दी है.
  • इस मैच में श्रीलंका अपने घरेलु दर्शकों के सामने जीत हासिल करना चाहेगी.
  • तीसरे मैच में श्रीलंका के दर्शकों ने अंतिम समय में मैदान में पानी की बोतलें फेंक दी थीं.
  • इस कारण मैच करीब आधे घंटे तक रोका गया था.
  • श्रीलंका के खिलाड़ियों के चेहरे पर उस वक्त मायूसी साफ़ देखी जा सकती थी.

Related posts

तस्वीरें: BJP नेता की ये खूबसूरत बेटी इंटरनेट पर बनी ‘सनसनी’!

Praveen Singh
8 years ago

Get rid of frizzy hair this winter season

Shivani Arora
8 years ago

वीडियो: बराक एक्सप्रेस VS गतिमान एक्सप्रेस, जानें इस भारत-पाक मुकाबले में किसकी हुई जीत!

Kumar
9 years ago
Exit mobile version