Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

सामने आ गयी सलमान खान-ऐश्वर्या राय के ब्रेकअप की असली वजह

सलमान खान और ऐश्वर्या की लव स्टोरी बॉलीवुड की प्रेम कहानियों में कभी ना भूली जाने वाली कहानी है। सलमान इस लव स्टोरी के नायक थे, वो आशिकी की आग में ऐसे झुलसे कि खलनायक बन गए। ये कहानी है एक आशिक की बेपनाह मोहब्बत है की , जो प्यार में कुछ भी कर गुजर जाने को तैयार था, लेकिन अपनी ही गलतियों की वजह से अपने खूबसूरत रिश्ते को खो बैठा। आज हम आपको बता रहे है ऐसी प्रेम कहानी जो रह गई अधूरी जिस पर आज जाकर पर्दा उठने जा रहा है।

ऐसे शुरू हुआ था रिश्ता :

सलमान और ऐश्वर्या की प्रेम कहानी 1997 में शुरू हुई। सलमान उस वक्त सुपरस्टार बन चुके थे। वहीं ऐश्वर्या ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद बॉलीवुड में अभी एंट्री ही की थी। ये वो दौर था जब सलमान का दिल सोमी अली के लिए धड़कता था।

उस दौर की फिल्मी मैग्जीन में छपी खबरों के मुताबिक सलमान सोमी को लेकर काफी सीरियस थे और उनसे शादी भी करना चाहते थे।

salman khan aishwarya rai

लेकिन उसी वक्त सलमान की नजर ऐश्वर्या पर पड़ी, और सलमान का दिल कब सोमी को छोड़कर ऐश के लिए धड़कने लगा ये खुद सलमान को नहीं पता चला।

एक वेबसाइट पर दिए एक इंटरव्यू में सोमी ने खुलासा किया था कि ऐश्वर्या की वजह से उनका और सलमान का रिश्ता टूट गया।

सोमी इतनी आहत हुई थीं कि वो हिंदुस्तान छोड़कर चली गईं। एक मैग्जीन के मुताबिक मंसूर अली की फिल्म जोश को करने से सलमान ने सिर्फ इसलिए इनकार कर दिया, क्योंकि उस फिल्म में उन्हें ऐश्वर्या के भाई का किरदार निभाना था।

आखिर में टूट गया रिश्ता :

दोनों सितारों की लवस्टोरी चल रही थी कि उनकी जिंदगी में ऐसा तूफान आया जिसने सबकुछ हिलाकर रख दिया।

एक दिन आधी रात को सलमान ऐश्वर्या के घर पहुंच गए और उनका दरवाजा जोर से पीटने लगे। सलमान ने गुस्से में 19वीं मंजिल से कूदने की धमकी भी दी और सुबह 3 बजे तक दरवाजा पीटते रहे।

कहते हैं कि दरवाजा पीटते-पीटते उनका हाथ जख्मी हो गया। आखिर सुबह 6 बजे घर का दरवाजा खुला।

सलमान के हंगामे के पीछे की वजह ये बताई जाती है कि वो ऐश्वर्या से शादी करना चाहते थे, लेकिन ऐश कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ रही थीं और इस वक्त पर शादी नहीं करना चाहती थीं। इस घटना के बारे में सालों के बाद सलमान ने खुद एक मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में कबूला था कि वो ऐश्वर्या के घर गए थे।

Related posts

30 जून के बाद से इन मोबाइल पर नहीं चलेगा व्हाट्सएप!

Namita
8 years ago

Include Matcha tea in your list of superfoods

Shivani Arora
8 years ago

Guru Nanak Girls College flaunts its Talents in Abhimukh 2017

Sudhir Kumar
8 years ago
Exit mobile version