Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

बैडमिंटन: साइना नेहवाल ने जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर सीरीज

साइना नेहवाल ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2016 का ख़िताब अपने नाम कर लिया। साइना नेहवाल इसके पहले 2014 में भी ऑस्ट्रेलियन ओपन का ख़िताब जीत चुकी हैं।

भारत की साइना नेहवाल ने चीन की सूं यू को 2-1 से हराते हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीत लिया। 7.5 लाख डॉलर इनाम वाले इस टूर्नामेंट के फाइनल में साइना ने सूं को 11-21, 21-14 और 21-19 से हराया।

साइना ने चीन की वांग यिहान को सीधे सेटों में हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन सुपर सीरीज के फाइनल मे जगह बनाई थी थी। सेमीफाइनल में वर्ल्ड नंबर 8 साइना ने वर्ल्ड नंबर 2 यिहान को 21-8, 21-12 से हराया। 2016 में साइना पहली बार किसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचीं थीं।

फाइनल मैच में पहले सेट में साइना नेहवाल को 11-21 से हार का सामना करना पड़ा , लेकिन साइना ने जबरदस्त वापसी करते हुए दूसरा सेट 21-14 से जीत लिया। इसके बाद तीसरा सेट 21-19 से जीत लिया। मैच के साथ ही साइना ने 2016 में अपना पहला ख़िताब हासिल किया।

दोनों ही प्लेयर्स ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे थे। चीन की खिलाड़ी ने जहाँ पहला सेट जीता था वहीं साइना ने दूसरे सेट में वापसी करते हुए तीसरे सेट को और रोमांचक बना दिया था। अंत में साइना ने 21-19 के कम अंदर से सेट अपने नाम कर लिया।

Related posts

कविता: जहर गहरी पैठ ?

Krishnendra Rai
7 years ago

ये चीज़े खाने से नहीं होगी दिल की बीमारी

Yogita
7 years ago

वीडियो: लोग रोकते रह गए पर युवक ने लगा दी रेलवे ब्रिज से ‘मौत की छलांग’

Kumar
8 years ago
Exit mobile version