Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

आईपीएल: आज ‘सुपरजायंटस’ का मुकाबला ‘सनरायजर्स’ से, रात 8 बजे से होगा सीधा प्रसारण!

10 may Rising Pune Supergiants vs Sunrisers Hyderabad

10 may Rising Pune Supergiants vs Sunrisers Hyderabad

इंडियन प्रीमियर लीग में आज हैदराबाद की टीम का मुकाबला पुणे की टीम से होगा। जिस का सीधा प्रसारण रात 8 बजे से हैदराबाद के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम से किया जायेगा।

दौर अच्छा नहीं रहा:

इंडियन प्रीमियर लीग में आज सनरायजर्स हैदराबाद का मुकाबला राइजिंग पुणे सुपरजायंटस से होगा। राइजिंग पुणे सुपरजायंटस ने धोनी की अगुवाई में भी अभी तक कोई ख़ास प्रदर्शन नहीं किया किया है। वहीँ दूसरी और सनरायजर्स हैदराबाद ने इस आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है। राइजिंग पुणे सुपरजायंटस को अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, वहीँ दूसरी ओर सनरायजर्स हैदराबाद ने अपने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 85 रनों के बड़े अंतर से हराया था।

किसका पलड़ा भारी:

इंडियन प्रीमियर लीग में आज होने वाले मुकाबले में राइजिंग पुणे सुपरजायंटस का मुकाबला सनरायजर्स हैदराबाद से होगा। राइजिंग पुणे सुपरजायंटस ने खेले गए 10 मैचों में से 3 में जीत दर्ज करी है, जबकि 7 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। राइजिंग पुणे सुपरजायंटस तालिका में सातवें नंबर पर है।

वहीँ सनरायजर्स हैदराबाद ने खेले गए 9 मैचों में से 6 में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा है, और वो अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। दोनों टीमों के आंकड़े देखकर लगता है कि, सनरायजर्स हैदराबाद बहुत आसानी से इस मैच को जीत सकते हैं।

Related posts

इस महिला के आगे भारत के प्रधानमंत्री को झुकाना पड़ा अपना सिर

Shashank
7 years ago

यहां कभी नहीं ढलता सूरज, फिर भी रोजा रखते हैं मुसलमान

Shashank
7 years ago

Buy home-made sweets,gifts this Rakhi!

Shivani Arora
8 years ago
Exit mobile version