Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

बी-ग्रेड फिल्मों की अभिनेत्री शकीला की बायोपिक में दिखेंगी ऋचा चड्ढा

adult star shakeela

adult star shakeela

बॉलीवुड में कलाकारों के निधन के बाद उनके जीवन पर फिल्म बनाना कोई नयी बात नहीं है। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कई कलाकारों के जीवन पर फिल्मों का निर्माण हो चुका है। मगर इस बार लीक से हटते हुए बॉलीवुड में एक B ग्रेड की फिल्म की हीरोइन के जीवन पर फिल्म बनाने की तैयारी हो रही है। इस फिल्म के निर्माण के लिए बॉलीवुड की एक मशहूर और दिग्गज अभिनेत्री का चुनाव किया गया है।

90 के दशक की थी हीरोइन :

B ग्रेड फिल्मों की मशहूर हीरोइन शकीला के जीवन पर बॉलीवुड में फिल्म बनाने की तैयारी हो रही है। शकीला साल 1990 में केरलव सिनेमा की सबसे बड़ी अभिनेत्रियों में से एक बन चुकी थी। शकीला ने तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा की कई B ग्रेड फिल्मों में अभिनय का लोहा मनवाया था।

इस फिल्म की शूटिंग और पोस्ट प्रोडक्शन पर काम अगले महीने से शुरू होने वाला है। 16 साल की उम्र में फिल्मी दुनिया में कदम रखने वाली शकीला की जीवन यात्रा फिल्म के जरिये लोगो को बताई जायेगी।

ऋचा चड्ढा निभाएंगी किरदार :

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री ऋचा चड्ढा B ग्रेड फिल्मों की मशहूर ऐक्ट्रेस शकीला के जीवन पर बनने वाली फिल्म उनका किरदार निभायेंगी। ऋचा चड्ढा अभिनीत इस फिल्म का निर्देशन इंद्रजीत लंकेश करेंगे। ऋचा के प्रवक्ता ने कहा कि फिल्म की कहानी शकीला के जीवन पर आधारित है जो साल 1990 के दशक में मलयालम सिनेमा की सबसे मशहूर अभिनेत्रियों में से एक थी।

शकीला ने कम समय में काफी शोहरत हासिल की थी। पूरे एशिया में उनके काफी प्रशंसक थे और उस जमाने में उनके बराबर फैंस की संख्या किसी की नहीं थी। इसके पहले रिचा की फिल्म ‘3 स्टोरीज़’ आने वाली है। ये फिल्म एक मल्टी स्टारर फिल्म है जिसमें पुल्कित सम्राट और शरमन जोशी जैसे अभिनेता भी नजर आएंगे।

Related posts

धू्म्रपान कर कहीं बच्चो के जीवन से खिलवाड़ तो नहीं कर रहे आप?

Deepti Chaurasia
8 years ago

Robots Coming Up For Jobs Worldwide !!!

AmritaRai344
8 years ago

अगर आपकी हथेली पर त्रिशूल का निशान है, तो…

Praveen Singh
8 years ago
Exit mobile version