Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

जींस में छोटी वाली जेब दिए जाने के पीछे छिपा है एक राज

small pocket jeans

अक्सर हम सभी को अपनी जिंदगी में बहुत सी ऐसी चीजे दिख जाती है जिनका इस्तेमाल हम रोजमर्रा की जीवन में करते है लेकिन फिर भी हमारा ध्यान उस ओर नहीं जाता है। हम इन चीजो को देखते तो हैं लेकिन आम तौर पर कभी नहीं सोचते कि ऐसा क्यों है ? आज के समय में महिला-पुरुष हर कोई जीन्स पहनता है लेकिन किसी ने क्या कभी सोचा है कि आपकी जींस में दायीं तरफ की पॉकेट पर एक छोटी जेब क्यों दी गयी होती है। किसी ने इस बारे में आज तक नहीं सोचा होगा लेकिन आज हम आपको इस राज से रूबरू कराने जा रहे हैं।

हैरान कर देने वाला राज :

लोग सोचते हैं कि जींसों में बनी ये छोटी जेब सिक्के या पैसे डालने के लिए बनाई जाती है लेकिन शायद ही इसके पीछे की असल कहानी किसी ने नहीं सोची होगी।

small pocket jeans

हालाँकि अब तो छोटी जेब के बिना भी कई जींस बाज़ार में आने लगी है लेकिन ज्यादातर जींस पर छोटी जेब होती है।

जींसों में छोटी जेब दिए जाने के पीछे भी अपना एक इतिहास है जिसे जान आप हैरान रह जाएंगे।

कहा जाता है कि इस छोटे पॉकेट की शुरुआत सबसे पहले लेवी स्ट्रॉस नाम की जीन्स बनाने वाली कंपनी ने ही की थी।

ये कंपनी आज दुनियाभर में लेवाइस के नाम से जानी जाती है और इसी के चलते आज हमारी जींस में छोटी पॉकेट है।

इस जेब को बनाने के पीछे का कारण बताने से पहले आपको ये जानना भी बेहद जरुरी हैं कि जिसे आप छोटे पॉकेट के नाम से जानते हैं, उसका असल नाम वॉच पॉकेट है।

इसे पहले के जमाने में काउ बॉयज के लिए खास तौर पर तैयार किया गया था।

यह पॉकेट मुख्य रूप से घड़ी रखने के लिए बनाई गई थी। इसका इतिहास 1879 से आजतक बरकरार है।

Related posts

Ranveer Singh hosts a special screening of hollywood film ‘Deadpool2’

Yogita
7 years ago

दिल्ली में जल्द ही शुरू होगी एप आधारित बस सर्विस, यात्रियों को मिलेगीं खास सुविधायें!

Kumar
9 years ago

वीडियो: नवाज शरीफ की बेटी का फेक वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

Shashank
9 years ago
Exit mobile version