भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु बीती शाम हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में चीन की यिहान वांग को हराकर रियो ओलम्पिक के महिला एकल वर्ग बैडमिंटन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर गईं है।
सिन्धु ने जगाई उम्मीदें :
- बैडमिन्टन के सेमीफाइनल में पहुंची वह एकमात्र भारतीय महिला खिलाड़ी हैं।
- वर्ल्ड चैम्पियनशिप में दो बार की कांस्य पदक विजेता सिंधु ने पूर्व वर्ल्ड चैंपियन वांग को हराया।

- इसके बाद अब सेमीफाइनल में अब सिंधु का मुकाबला जापान की निजोमी ओकुहारा से सोने वाला है।
- जापानी खिलाड़ी ओकुहारा ने क्वार्टर फाइनल मैच में अपने ही देश की अकाने यामागुची को हराया था।
- सिन्धु और निजोमी के बीच मुकाबला अब सेमीफाइनल में 18 अगस्त को होगा।
- हालांकि इस मुकाबले में जीतने के साथ ही सिंधु ने यह उम्मीद जगाई है कि भारत को ओलम्पिक मुकाबले से बैडमिंटन में बिना पदक नहीं जाना होगा।
- सिन्धु की इस उपलब्धि से पूरा भारत देश प्रफुल्लित हो गया है।
- वहीँ पुरुष वर्ग में भी भारत के लिए पदक जीतने की उम्मीदें अभी भी है हैं।
- किदाम्बी श्रीकांत बैडमिन्टन एकल मुकाबले के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं।