Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

यहाँ पर घर खरीदने पर बीवी मिल रही मुफ्त

indonesia

दुनिया भर में हर कोई चाहता है कि उसका एक अच्छा घर हो, पत्नी हो और बच्चे हो जिनसे उसका परिवार पूरा हो जाये। मगर आज के महंगाई के समय में हर कोई अपना मकान नहीं खरीद सकता है। मगर आज हम आपको ऐसी जगह बताने जा रहे हैं जहाँ पर किसी को भी मकान खरीदने पर बीवी मुफ्त मिल रही है। ये बात सुनकर शायद हर किसी को आश्चर्य होगा मगर ये सच है।

 

अगले पेज पर पढ़ें पूरी खबर :

मकान खरीदने पर मिल रही पत्नी :

दुनिया भर में ग्राहकों को लुभाने के लिए कम्पनियाँ कई तरह के ऑफर्स निकालती रहती हैं। लेकिन इंडोनेशिया में एक कंपनी कुछ ऐसा ऑफर दे रही है जिसकी शायद किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। यहाँ पर विना लिया नामक महिला ने अपना 2BHK फ्लैट बेचने के लिए ऑनलाइन विज्ञापन दिया है। इसके साथ ही विना लिया ने मकान खरीदने वाले के साथ शादी करने का भी ऑफर दिया है। विना का ये विज्ञापन सोशल मीडिया पर तेजी से वय्राल्हो चुका है और पूरी दुनिया से उन्हें कॉल्स आ रहे हैं।

indonesia

75 हजार डॉलर है रेट :

विना लिया के 2 बेडरूम वाले इस घर में पार्किंग की सुविधा के साथ ही मछली पालने वाला तालाब भी बना हुआ है। साथ ही ऑफर दिया गया है कि इस मकान को खरीदने वाला इसकी मालकिन से शादी भी कर सकता है। विना ने इस मकान के लिए 75 हजार डॉलर की मांग ग्राहकों से की है। विना एक ब्यूटी सलून चलाती हैं और इस विज्ञापन में वे खुद भी नजर आ रही हैं। हालाँकि कुछ लोग विना के इस विज्ञापन पर अपनी आपत्ति भी जता रहे हैं। उनका कहना है कि वे मकान को बेचने के बाद भी इसकी मालकिन बनी रहना चाहती हैं इसी कारण वे मकान बेचने के लिए लोगों को ऐसा ऑफर दे रही हैं।

Related posts

DAV College’s Law Students Enjoyed their Fresher’s Party!

Minni Dixit
8 years ago

वीडियो: रांची टेस्ट के पहले दिन लिए गए ये कैच किसी अजूबे से कम नहीं!

Namita
8 years ago

प्रयागराज : कुम्भ में मेला प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठे साधु संत

Desk
6 years ago
Exit mobile version