Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

VIDEO: नर्सों ने नवजात से की शर्मनाक हरकत, देख खौल उठेगा खून

nurses squashed

nurses squashed

अस्पताल में बच्चों के जन्म के समय नर्स उनकी देखभाल करती हैं। बच्चे के माता-पिता भी उस नर्स पर भरोसा करके अपने नवजात बच्चे को उसके हाथ में देते हैं मगर इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक नर्स नवजात के साथ दर्दनाक हरकत करती हुई दिखाई दे रही है। ये घटना सऊदी अरब की बताई जा रही है जहाँ से ये दिल दहला देने वाला वीडियो देखने को मिला है। यहाँ पर 3 नर्सों ने एक नवजात के साथ शर्मनाक हरकत कर उसका वीडियो भी बनाया।

नवजात का चल रहा था इलाज :

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सऊदी अरब के एक अस्पताल में एक नवजात बच्चे का इलाज चल रहा था। यहाँ की कुछ नर्सों ने अपने मजे के लिए इस बीमार नन्हे बच्चे को खिलौना बना लिया उन लोगों ने पहले उसकी गर्दन पकड़कर उसे उठाया और फिर बड़ी बेदर्दी से उसके चेहरे को मसलन शुरु कर दिया। वीडियो में दिख रहा है ​कि वे लोग नवजात का गला और माथा दबाकर उसकी शक्लें बनाकर हंसती रही। नवजात के पिता ने बताया कि बच्चे का जन्म 10 दिन पहले हुआ था और उसका पेशाब की नली में इन्फेक्शन का इलाज चल रहा था जहां उसके साथ इस तरह की हरकत की गई थी।

https://youtu.be/Pe9m_evAFyE

अस्पताल प्रशासन ने की कार्यवाई :

इस मामले में अस्पताल प्रशासन के प्रवक्ता अब्दुलहदी अल-रेबी ने बताया कि वीडियो से पता लगा गया है कि ये घटना अस्पताल में कहाँ पर हुई है। साथ ही इसमें कौन-कौन शामिल था, उसका भी पता लग गया है। पूरी जांच के बाद उन 3 नर्सों को नौकरी से निकाल दिया गया है। उनका मेडिकल लाइसेंस भी रद्द कर दिया गया है। किसी भी स्वास्थ्य विभाग में प्रैक्टिस के लिए उन सभी को प्रतिबंधित कर दिया गया है।

Related posts

यूपी में टुंडे मिले या न मिले, गुंडे न मिले: मोहम्मद कैफ

Namita
8 years ago

जानिए कैसे लाए मां लक्ष्मी को अपने घर!

Manisha Verma
9 years ago

500 और 1000 के नोट 31 मार्च के बाद कहाँ जमा करें, सहवाग ने सुझाया रास्ता

Namita
9 years ago
Exit mobile version