Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

साड़ी संग सही ज्वेलरी का मैच बनाएगा आपका लुक परफेक्ट

match your saree with right jewellery and get a perfect look

match your saree with right jewellery and get a perfect look

साड़ी भारतीयों महिलाओं का सबसे खूबसूरत और पसंदीदा परिधान है. नए नए डिज़ाइनर तरीकों से अब साड़ी को नया लुक दिया जाता है. देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में साड़ी का क्रेज देखते ही बनता है. आम महिला हो या कोई फ़िल्म एक्ट्रेस सभी अपने स्टाइल में साड़ी को कैरी करते हैं. लेकिन साड़ी को ख़ास बनाती है उसके साथ पहनी जाने वाली ज्वेलरी. किस तरह की साड़ी के साथ कैसी साड़ी पहनी जाये ये पता होना भी बहुत जरुरी है.

ज्वेलरी के साथ करें एक्सपेरिमेंट:

आप अपने फैशन सेंस के अनुसार भी नए ट्रेंड की ज्वेलरी तरी कर सकती हैं. लेकिन कुछ खास साड़ियों के साथ खास आभूषण ही जंचते हैं. जिन्हें आपको अपनी साड़ी के साथ वार्डरॉब में जगह जरुर देनी चाहिए. ट्रेडिशनल के साथ साथ वेस्टर्न ज्वेलरी को टीमअप करने में कोई बुराई नहीं है, हो सकता है आप कोई नया स्टाइल ही ढूंढ लें.

कैसे बनाये अपने लुक को फैशनेबल:

अगर ऑफिस जाती हैं और आप साड़ी पहन कर जाना चाहती हैं तो फैशनेबल हथकरघा साड़ी को ट्राई कर सकती हैं. ये डार्क कलर, डुअल-टोन, बुनी हुई, मोतियों से गुथी हुई, हाथ की कढ़ाई वाली या अलग-अलग प्रकार की कारीगरी वाली साड़ियां हो सकती हैं. इसके साथ बड़े-बड़े इयरिंग, चंकी नेकलेस इसे और भी प्यारा लुक देंगे.

आपने इंडियन फ़िल्म में शिफॉन साड़ी का ट्रेंड देखा ही होगा. शिफॉन का कपड़ा बहुत हल्का और आरामदायक होता है. अगर आप अपनी प्लेन शिफॉन साड़ी को स्टाइलिश लुक देना चाहती हैं तो अलग अलग तरह के हेयरपिन इस्तेमाल करके देखे. ये आपको बहुत ही प्यारा लुक देगा.

अगर आप बनारसी या सिल्क की साड़ी कैरी कर रही हैं तो उसके साथ गोल्ड ज्वेलरी को मैचअप करें. ये आपको ट्रेडिशनल और स्टाइलिश लुक देगा.

खूबसूरत और कम्फर्टेबल लिनन साड़ी भी आजकल ट्रेंड में हैं. इनके साथ आप ज्वेलरी पर एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं. मूंगा की ज्वेलरी या प्लेन चोकेर्स इन पर बहुत फबते हैं.

ट्राई करें धोती-पैंट का शानदार स्टाइलिश लुक

 

Related posts

इस बार पटाखों के बिना मनाये जगमगाती दिवाली!

Manisha Verma
9 years ago

Boost your mental health by your friendship bond!

Shivani Arora
8 years ago

Food allergies may affect your pet dogs, cats too

Shivani Arora
8 years ago
Exit mobile version