Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

एंटीगुआ टेस्ट: कोहली और अश्विन के शतकों से मैच भारत के पक्ष में !

kohli and ashwin

भारत ने वेस्टइंडीज में हो रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन 8 विकेट पर 566 रन बनाने के बाद अपनी पहली पारी घोषित की। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने एक विकेट के नुकसान पर 31 रन जोड़ लिए।

वेस्टइंडीज की पारी की शुरुवात में ही भारतीय पेसर मोहम्मद समी ने राजेंद्र चंद्रिका को मात्र 16 रन के स्कोर पर आउट किया। समी ने चंद्रिका को विकेट के पीछे रिद्धिमान साहा के हाथों कैच कराया। मेजबान टीम अभी भी भारत से 535 रन पीछे है। स्टम्प्स तक वेस्टइंडीज 30 रन पर थी। क्रेग ब्राथवेट 11 और नाइटवॉचमैन देवेंद्र बीशू बिना खाता खोल क्रीज़ पर थे।

इससे पहले, भारत ने अपनी पहली पारी 8 विकेट पर 566 रनों पर घोषित कर दी। यह भारत का वेस्टइंडीज के खिलाफ उसी की धरती पर दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले, 2006 में ग्रास आइलेट में भारत ने 8 विकेट पर 588 रनों पर पारी घोषित की थी।

भारत के लिए जहाँ कप्तान विराट कोहली (200) ने यहाँ अपने करियर का पहला दोहरा शतक लगाया और कई नए कीर्तिमान स्थापित किए, वहीं दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर खिलाड़ियों में शामिल रविचंद्रन अश्विन ने 113 रनों की जबरदस्त पारी खेली। यह उनके करियर का तीसरा शतक है। इसके अलावा अमित मिश्रा ने 53, साहा ने 40 और समी ने नाबाद 17 रनों का योगदान किया। वेस्टइंडीज की ओर से ब्राथवेट, बीशू ने तीन-तीन सफलता पाई जबकि शेनॉन गेब्रिएल ने दो विकेट लिए।

Related posts

Roo Troop: On its way to developing the first on-chain job marketplace.

Desk
3 years ago

वजन घटने में मददगार है चावल!

Nikki Jaiswal
8 years ago

इंडियन प्रीमियर लीग में आज ‘सुपरजायंटस’ का मुकाबला ‘डेयरडेविल्स’ से!

Divyang Dixit
9 years ago
Exit mobile version