Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

कानपुर का ग्रीन पार्क करेगा आइपीएल के एक मैच की मेजबानी

Kanpur Green Park stadium has been host to one matches of IPL-9.

कानपुर के ग्रीन पार्क स्‍टेडियम को आइपीएल के मौजूदा सीजन के एक मैच की मेजबानी करने का मौका मिल सकता है। कानपुर दो मैचों की मेजबानी करना चाहता था लेकिन अब उसे केवल मैच से ही संतोष करना पड़ेगा।green park stadium

मैच की कटौती का मुख्‍य कारण शहर में एक ही पांच सितारा होटल का होना है। उत्‍तर प्रदेश क्रिकेट संघ के एक अधिकारी के मुताबिक 19 मई को गुजरात लायंस और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच होने वाले मैच के आयोजन की पूरी संभावना कानपुर में है। इसके अलावा भी 21 मई को गुजरात लांयस और मुंबई इंडियंस के मैच की मेजबानी का प्रस्‍ताव भी दिया गया है। लेकिन शहर के एकमात्र पांच सितारा होटल में सीमित कमरों के कारण एक ही समय में तीन टीमों का ठहरना मुश्किल है, जिससे दूसरे मैच की मेजबानी की उम्‍मीद बेहद कम है।

बताते चले कि ग्रीनपार्क में आइपीएल मैच की मेजबानी को हरी झंडी बीसीसीआइ की तकनीकी टीम स्‍टेडियम का मुआयना करने के बाद देगी। यह टीम कब ग्रीन पार्क आएगी इसका फैसला अभी तक नहीं किया गया है। अगर आइपीएल का मैच कानपुर में होता है तो पूरी सभांवना है कि ग्रीनपार्क में काफी बड़ी तादात में किक्रेट प्रेमी अपने अपने स्‍टारों को देखने आयेंगे।

Related posts

सम्मान के लिए गिड़गिड़ाने को मजबूर कर देते है: शरत कमल

Namita
8 years ago

Key that may help parents stick to infants’ sleep practices!

Shivani Arora
8 years ago

शरीर पर मौजूद तिल देता है कुछ खास संकेत, जाने क्या…?

Deepti Chaurasia
8 years ago
Exit mobile version