Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

गर्मी के मौसम में लू से कैसे बचा जाये

dhup se bachne ka tarika kaise bachen luu se jane yhan

dhup se bachne ka tarika kaise bachen luu se jane yhan

गर्मी के दिनों में मौसम का तापमान काफी जादा बढ़ जाता है सूरज की तेज किरने लोगो की कई सारी समस्या बढ़ा देती है जिससे लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. कितनी भी तेज धुप हो लेकिन अपने रोज के कामो ले लिए लोगो को बहार तो जाना ही पड़ता है.

बढ़ती गर्मी में कैसे रहे कूल:  

गरहे कूलर्मी में  हर एक व्यक्ति को कही न कही जाना ही रहता है. किसी को ऑफिस तो किसी को मार्केट या स्कूल और कॉलेज हर कोई अपनी अपनी दिन चरिया में लगा ही रहता है. पर कोई भी व्यक्ति अपने वियस्त लाइफ में इन सब बातो को दियां नही दे पता है की हम इन गरम हवा और धुप की किरणों से कैसे बचे.

गर्मी के मौसम में गर्म हवा और बढ़े हुए तापमान से लू लगने का खतरा बढ़ जाता है. अगर अचानक शरीर का तापमान बढ़ जाय या फिर सिर में तेज दर्द होना अचानक से शुरू हो जाय तो सावधान हो जाना चाहिए. ये दोनों लू लगने के लक्षण हैं.

लू लगने के किडनी, दिमाग और दिल पर बुरा प्रभाव पड़ता है जिससे इन अंगों की कार्यक्षमता प्रभावित होती है. लू लगने के बाद नाड़ी और सांस की गति तेज हो जाती है. कई बार देखा गया है कि त्वचा पर लाल दाने भी हो जाते हैं.

कई लोगों को लू लगने पर बार-बार पेशाब की भी शिकायत हो जाती है और शरीर में जकड़न हो जाती है. चिलचिलाती गर्मी में लू से बचने के लिए घरेलू उपाय काफी कारगर साबित होते हैं. आइए जानते हैं लू से बचने के कुछ बेहद कारगर घरेलू उपाय.

 

धूप में निकलते वक्त छाते का इस्तेमाल करना चाहिए. सिर ढक कर धूप में निकलने से भी लू से बचा जा सकता है. घर से पानी या कोई ठंडा शरबत पीकर बाहर निकलें. जैसे आम पना, शिकंजी, खस का शर्बत ज्यादा फायदेमंद है. तेज धूप से आते ही और ज्यादा पसीना आने पर फौरन ठंडा पानी नहीं पीना चाहिए. गर्मी के दिनों में बार-बार पानी पीते रहना चाहिए ताकि शरीर में पानी की कमी न हो. पानी में नींबू और नमक मिलाकर दिन में दो-तीन बार पीते रहने से लू लगने का खतरा कम रहता है.

धूप में बाहर जाते वक्त खाली पेट नहीं जाना चाहिए. सब्जियों के सूप का सेवन करने से भी लू से बचा जा सकता है. गर्मी के दिनों में हल्का भोजन करना चाहिए. भोजन में दही को शामिल करना चाहिए. इतनी सतर्कता के बावजूद अगर लू लग जाय तो करें ये उपाय.

1. नहाने से पहले जौ के आटे को पानी में मिलाकर पेस्ट बनाकर बॉडी पर लगाकर कुछ देर बाद ठंडे पानी से नहाने से लू का असर कम होता है.

2. लू से बचने के लिए कच्चे आम का लेप बनाकर पैरों के तलवों पर मालिश करनी चाहिए.

3. लू लगने और ज्यादा गर्मी में शरीर पर घमौरियां हो जाती हैं. बेसन को पानी में घोलकर घमौरियों पर लगाने से फायदा होता है.

4. लू लगने पर जौ के आटे और प्याज को पीसकर पेस्ट बनाएं और उसे शरीर पर लगाएं. जरूर राहत मिलेगी.

5. धूप में निकलने से पहले नाखून पर प्याज घिसकर लगाने से लू नहीं लगती. यही नहीं धूप में बाहर निकलते वक्‍त अगर अाप छिला हुआ प्‍याज लेकर साथ चलेंगे तो भी आपको लू नहीं लगेगी.

6. धूप से आने के बाद थोड़ा सा प्याज का रस शहद में मिलाकर चाटने से लू लगने का खतरा कम होता है.

7. गर्मी के मौसम में खाने के बाद गुड़ खाने से भी लू लगने का डर कम होता है.

इन सब घरेलु उपाए करने से आप सब इन गर्म हवा और सूरज की तेज किरणों से कई हद तक तो बच सकते है.

Related posts

हरारे टी-20: पहले मैच में हार के बाद टीम इंडिया ने की जबरदस्‍त वापसी, जिम्‍बाव्‍बे को दस विकेट से हराया

Ishaat zaidi
9 years ago

हमारे कैमरे से देखिये महोत्सव की महाकवरेज!

Sudhir Kumar
8 years ago

RACE3 Promotions on the set of Dance India Dance Li’l Masters

Yogita
7 years ago
Exit mobile version