Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

OMG: लड़कियां करोड़ों खर्च कर रही इस शख्स पे, मजाक उड़ाने से पहले जानें हकीकत

chennai actor sundar sets target to date 365 woman

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक लड़के ने पूरी दुनिया को चौंका कर रख दिया है. आज के समय में डेट करना लड़के-लड़कियों के लिए भले ही आम बात होती होगी, लेकिन इस लड़के ने तो अपनी डेट से हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया है. ग भी बहुत बार डेट पर गए होंगे. कुछ ही दिनों में 225 लड़कियों को डेट करने वाले इस शख्स के पीछे लड़कियों की लाइन लगी रहती है ओर सबसे बड़ी बात तो ये है कि इनको डेट करने वाली खूबसूरत लड़कियों इन पर पैसे भी खर्च करती हैं. वहीँ इन्हें देखकर सोशल मीडिया पर भले ही लोगों इनका मजाक बनाया, लेकिन जब इनकी अश्लियत सामने आई हर कोई दंग रह गया.

अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…

साल में 365 लड़कियों को डेट का टारगेट:

आपको बता दें की सुंदर रामू ने अपना टारगेट सेट किया हुआ है कि वह साल में 365 लड़कियों को डेट करेगा. यानी हर रोज़ वह एक नई लड़की को डेट करेगा. वहीँ ऐसा करने की एक वजह आपको जल्द पता चल जाएगी.

chennai actor sundar
chennai actor sundar

लड़कियों के क्रश सुदर रामू पेशे से एक फोटोग्राफर होने के साथ साथ तमिल फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर हैं.

chennai actor sundar (5)

उन्होंने हर साल 365 लड़कियों को डेट करने का टारगेट सेट किया हुआ है ओर इस काम की शुरुवात के साथ अब तक वह 225 लड़कियों के साथ डेट पर जा चुके हैं.

OMG: महिलाओं की शर्ट के बटन बाईं ओर क्यों होते हैं, वजह जान हिला दिमाग

आपको बता दें कि इस डेट की शर्त भी आपको हिला कर रख देगी. ज़्यादातर लड़के लड़की के साथ डेट पर जाने पर खाने का बिल पे करते हैं, लेकिन इस डेट में ऐसा कुछ नहीं होता.

chennai actor sundar (2)

यहां पर सुंदर नहीं बल्कि उनके साथ डेट पर जाने वाली सभी लड़कियां खाने का बिल भरती हैं और यह बात उनकी शर्त में शामिल है.

chennai actor sundar (3)

आपको बता दें की ऐसा करने के पीछे सुन्दर की मुहीम है, जिसके तहत वह पूरे महीने डेट पर हुए खर्च के बिल से मिले पैसों को एक NGO में डोनेट कर देते हैं. डेट पर जाने के लिए सुंदर ने कुछ शर्तें भी रखी हैं.

chennai actor sundar (4)

शर्त के मुताबिक मिलने का स्थान हमेशा महिला ही तय करेगी और खाने का आर्डर भी वही देगी. वह कभी भी डेट का वेन्यू डिसाइड नहीं करते और न ही कभी खुद खाने का आर्डर देते हैं.

PHOTOS: ऐसे ट्रांसपैरेंट टाइट कपड़ों में बाहर आ गई एक्ट्रेस, अब मचाई सनसनी

Related posts

घरेलु मैदान पर धराशायी हुआ इंग्लैंड!

Kamal Tiwari
8 years ago

50 हजार की सैलरी, paytm में नौकरी के लिए बचे केवल 4 दिन!

Praveen Singh
8 years ago

मदद की गुहार लगाती रही बीमार लड़की, लोग बनाते रहे वीडियो

Praveen Singh
7 years ago
Exit mobile version