किताब में हुआ खुलासा :
यूपी के पूर्व सीएम अखिलश यादव की लव स्टोरी अन्य की तरह आसान नहीं रही थी। उनकी कहानी भी सुनने में किसी फिल्म की स्टोरी से कम नहीं लगेगी। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के जीवन पर किताब ‘अखिलेश यादव- बदलाव की लहर’ भी लिखी गयी है जिसकी लेखिका सुनीता एरोन ने उनकी निजी जिंदगी से जुड़े कई राज का इस किताब में खुलासा कर दिया है। अखिलेश यादव और डिंपल की मुलाकात उन दोनों के एक कॉमन दोस्त के जरिये लखनऊ में हुई थी।
अखिलेश यादव उस दौरान 21 वर्ष के थे और डिंपल यादव की उम्र 17 वर्ष अर्थात नाबालिग थी। मिलने के बाद 4 साल तक दोनों ने एक दूसरे को डेट किया मगर इस दौरान उन्होंने एक बार भी एक-दूसरे से मुलाकात नहीं की। दोनों ही आपस में लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में रहे। अखिलेश मैसूर में पढ़ रहे थे और डिंपल यादव लखनऊ यूनिवर्सिटी से कॉमर्स की पढ़ाई कर रही थीं।
बड़ी मुश्किल से बताई घरवालों को बात :
अखिलेश के सिडनी से लौटते हुई उनकी शादी की बातें घर में शुरू हो गयी। इसके बाद अखिलेश ने डिंपल के बारे में घरवालों को बताने का फैसला किया मगर अपने पिता मुलायम सिंह यादव को बताने की जगह उन्होंने अपनी दादी को डिंपल के बारे में बताया। दादी की तरफ से हरी झंडी मिलने के बाद मुलायम को इसके बारे में पता चला। मगर मुलायम सिंह यादव ने इस रिश्ते के बारे में सुनते ही इसे नामंजूर कर दिया था। मगर बाद में वे अखिलेश की दादी के कहने पर रिश्ते के लिए मान गये थे।
अखिलेश-डिंपल की शादी 24 नवंबर 1999 को हुई थी। दोनों के 3 बच्चे अदिति, अर्जुन और टीना हैं। इनमें अर्जुन और टीना जुड़वां हैं। एक दूसरे के जीवन साथी होने के बाद भी डिंपल-अखिलेश के शौक बिलकुल अलग हैं। डिंपल जहां सादा जीवन जीना पसंद करती हैं तो अखिलेश को रॉक म्यूजिक अच्छा लगता है। खेल में जहाँ डिंपल को घुड़सवारी करना अच्छा लगता है तो अखिलेश यादव को फ़ुटबाल काफी पसंद है।.
Pages: 1 2