Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Special News

ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे….: बेजुबानों की दोस्ती बनी मिसाल,हर रोज दिख जाती हैं ये जोड़ी।।।

a-unique-friendship-that-will-make-you-wonder

a-unique-friendship-that-will-make-you-wonder

ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे….: बेजुबानों की दोस्ती बनी मिसाल,हर रोज दिख जाती हैं ये जोड़ी।।।

बेजुबानों की दोस्ती बनी मिसाल,हर रोज दिख जाती जोड़ी
-दो दुश्मन प्रजाति के जानवरों की दोस्ती तारीफ-ए-काबिल
-बेजुबानों की दोस्ती का को देख लोग होते खुश
-अक्सर कुत्ता और बंदर की लड़ाई देखने को मिलती है
-हरदोई में इनकी दोस्ती सोशल मीडिया पर खूब हो रही वायरल
-एक साथ रहते हैं एक साथ खेलते हैं तो एक ही साथ खाना भी खाते हैं

 

अक्सर आपने कुत्ते और बंदरों की लड़ाई देखी होगी मगर इस बार शोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमे एक बंदर और कुत्ता एक साथ खेलते नजर आ रहे हैं, यूं तो बंदर अपने नटखट रवैय्ये के लिए जाने जाते हैं मगर कभी कभी इनका गुस्सैल रूप भी देखने को मिल जाता है और शायद कुत्ते के साथ भी ऐसा ही होता है वह इंसानों के बीच मे रहता है मगर बंदरों का दुश्मन भी होता है मगर शोशल मीडिया पर उल्टी गंगा बहती दिख रही है जिसमे एक बंदर और एक कुत्ता एक साथ खेलते कूदते दिख रहे हैं मानों यह शंदेश दे रहे हों करने दो औरों को दुश्मनी हम तो दोस्त हैं ना।

बंदरों के बारे में तो जग जाहिर है कि वह अपनी हरकतों से किसी को गुस्सा भी दिलाते हैं किसी का दिल भी बहलाते हैं, यही हाल कुत्तों का भी होता है वह अपनी हरकतों से लोगों को हंसने पर मजबूर कर देते हैं तो कभी उनके ऊपर गुस्सा करने वाला काम भी करते दिख जाते हैं, मगर एक वीडियो शोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमे एक कुत्ता और एक बंदर अपनी दुश्मनी को भुलाकर एक साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं वैसे आपने बंदरों के किस्से तो बहुत सुने होंगे जिसमे कभी बंदर किसी के पास से खाने की चीजें चुरा ले जाते हैं तो कभी कपड़े और हद तो तब हो जाती है जब एक बंदर थाने के अंदर खड़ी गाड़ी से एक पुलिस वाले कि टोपी ही उठा ले जाता है मानों की अब वह भी पुलिस में शामिल होकर लोगों की सेवा करेगा खैर जैसे तैसे लोग इनकी हरकतों से बचने की कोशिस में लगे रहते हैं मगर हरदोई के पुलिस अधीक्षक कार्यालय का जो कुत्ते और बंदर की दोस्ती का वीडियो वायरल हो रहा है उसमें आप साफ देख सकते हैं कि इन्हें इनकी जानी दुश्मनी से कोई लेना देना नहीं है यह तो अपनी दोस्ती में इतना घुल मिल गए हैं कि एक साथ रहकर एक साथ खाना खा कर और एक साथ ही खेलते भी नजर आ जाते हैं, जी हां हरदोई के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कुत्तों के साथ साथ बंदर भी अपना घर समझ कर एक साथ रहते हैं, वायरल वीडियो में एक बंदर कुत्ते के साथ खेलता दिख रहा है कभी वह कुत्ते की पूंछ पकड़ खींचते हुए पेंड पर चढ़ जाता है तो कभी कुत्ते की साफ सफाई का ध्यान रखते हुए उसके जुंए निकालते हुए दिख जाता है तो कभी कुत्ता बंदर का हाथ अपने मुंह मे दबा लेता है मगर मजाल है कि दोनों में से किसी को कोई चोट आ जाए, शायद वह वहां पर आने वाले फरियादियों को यह शंदेश देना चाहते हों कि लड़ाई या फिर दुश्मनी में कुछ नहीं रखा है जितना मजा दोस्ती से साथ मिलकर रहने में है और शायद यह कुत्ता व बंदर जानते हैं कि ज्यादातर पुलिस कार्यालय में फरियादी झगड़े के मामले में ही आते हैं, खैर अब इंसानों को क्या समझ होगी इन बेजुबानों की भाषा की, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपने निजी काम से आए शिवहरि दीक्षित ने बताया कि इनका यह कारनामा पिछले डेढ़ घंटे से चल रहा था लोग इनकी दोत्ती वाली लड़ाई देख कर मन ही मन मुस्कुरा रहे थे और साथ ही कुछ लोग इनका वीडियों बनाकर शोशल मीडिया पर भी वायरल कर रहे थे शिवहरि ने बताया कि बंदर कभी कुत्ते की पूंछ खींचता तो कभी उसके बालों से जुएं को निकालता तो कभी कुत्ता खेल खेल में बंदर का हाथ या पैर अपने मुंह मे दबा लेता यह सब इनके द्वारा पिछले लगभग डेढ़ घंटे तक चलता रहा।

Report – Manoj

Related posts

VIDEO: Hate story 4 म्यूजिक कॉन्सर्ट में उर्वशी रौतेला ने मचाया धमाल

Praveen Singh
7 years ago

VIDEO: बेहद खूबसूरत हैं कपिल शर्मा की ये सुपरस्टार बहन

Praveen Singh
7 years ago

वीडियो: दो लड़कियों का किया यह ‘बोल्ड डांस’ 21 लाख लोगो ने देखा!

Shashank
8 years ago
Exit mobile version