Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

इस मां ने एक साथ दिया 5 बेटियों को जन्म, सभी बेटियां पूरी तरह स्वस्थ

A woman in India who went into labour at 26 weeks gave birth to quintuplet girls

आज के दौर में जब कई मां-बाप एक बेटी के पैदा होने से ही मायूस हो जाते है। जहां कई लोग अपनी बेटी को उसके जन्‍म से पहले ही मार देते है। वहीं एक मां ऐसी भी है जिसने एक नही पाचं पांच बेटियों को जन्‍म दिया है। खास बात यह है कि इस मां ने अपनी पाचों बेटियों को एक साथ ही जन्‍मा है।   Manita Singh

लखनपुर के ग्राम बिनकरा निवासी मध्यम वर्गीय परिवार की एक महिला ने जिला अस्पताल में जब एक साथ 5 बेटियों को जन्म दिया तो उसका पूरा परिवार खुशी से झूम उठा। मां व सभी बेटियां स्वस्थ थीं। जिला अस्पताल के इतिहास में एक साथ 5 बच्चों के जन्म का यह पहला मामला है।

मनीता राजवाड़े नाम की महिला को प्रसव पीड़ा होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शनिवार की सुबह 9 बजे लेबर रूम में ले जाया गया। यहां महिला को पीड़ा होने पर 9 बजकर 40 मिनट पर उसने पहली बच्ची को जन्म दिया। इसके बाद 10 बजकर 19 मिनट तक उसने 4 और बेटियों को जन्म दिया। 39 मिनट के अंतराल में जन्मी 5 बेटियों की किलकारियां अस्पताल में एक साथ गूंजने लगी। एक साथ 5 स्वस्थ बेटियां पैदा होने पर डॉक्टर भी अचंभे में पड़ गए। यह जिला अस्पताल के इतिहास में अपनी तरह का पहला मामला है। वहीं मां व बेटियों के स्वस्थ होने की खबर सुनकर परिवार में खुशी की लहर देखी गई। परिजन एक-दूसरे को बधाई दे रहे थे। 5 बेटियां जन्म लेने के बाद भी उनके चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी। इस परिवार ने 5 बेटियों के जन्म के बाद खुशियां मनाकर समाज में एक मिसाल पेश की है।

 

Related posts

नोटबंदी पर एकजुट विपक्ष ने 28 दिसंबर को किया ‘आक्रोश दिवस’ का ऐलान!

Vasundhra
9 years ago

झारखंड में बड़ा हादसा, खदान धंसी, 35 मजदूर 300 मीटर गहराई के अंदर फंसे!

Vasundhra
9 years ago

महाराष्ट्र : न्याय की आशा के साथ डॉक्टरों ने हड़ताल ख़त्म कर किया काम का रुख!

Vasundhra
8 years ago
Exit mobile version