Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

तीन तलाक की सुनवाई में कम से कम एक महिला जज जरूरी : NCW अध्यक्ष!

triple talaq hearing

सुप्रीम कोर्ट में तीन तलाक की सुनवाई (triple talaq ) कर रही पीठ में किसी महिला जज के न होने पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ललिता कुमारमंगलम ने ऐतराज जताते हुए सवाल खड़े किए हैं। महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि इस सुनवाई में कम से कम कम एक महिला जज तो होनी ही चाहिए। गौरलतब है कि सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई पांच जजों की संवैधानिक पीठ कर रही है।

सुनवाई में एक महिला जज होनी चाहिए :

  • राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ललिता कुमारमंगलम ने ऐतराज जताते हुए सवाल खड़े किए हैं।
  • ललिता कुमारमंगलम ने कहा कि इस सुनवाई में कम से कम एक महिला जज तो होनी ही चाहिए।
  • कहा कि मैं किसी भी जज की क्षमता पर सवाल नहीं उठा रही हूं, लेकिन  को इस बेंच की हिस्सा होना चाहिए।
  • आगे कहा कि एक सिख, एक ईसाई, एक पारसी, एक हिंदू और एक मुस्लिम-सभी जज अलग-अलग धर्मों से आते हैं।
  • कहा कि सुप्रीम कोर्ट के कुल 28 जजों में जस्टिस बनुमथी इकलौती महिला हैं।

ये धर्म का मामला नही है :

यह मानवाधिकार का मुद्दा है :

Related posts

कांग्रेस के हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही 3 बजे तक स्थगित!

Deepti Chaurasia
8 years ago

14 सितंबर : इतिहास के पन्नों में आज के दिन क्या है ख़ास

Deepti Chaurasia
8 years ago

मालेगांव ब्लास्ट : बॉम्बे हाईकोर्ट ने साध्वी प्रज्ञा की ज़मानत को दी मंज़ूरी!

Vasundhra
8 years ago
Exit mobile version