केन्द्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत की गुत्थी और उलझती नजर आ रही है.मौत के कारणों पर अभी भी प्रश्न बरकरार है.इसी केस की मेडिकल रिपोर्ट एसआईटी द्वारा सौंप दी गई है.रिपोर्ट दो हफ्ते पहले सौंपी गयी थी.
मौत की गुत्थी जहर पर अटकी
- प्राथमिक जांच में सुनंदा पुष्कर की मौत जहर के कारण बतायी जा रही थी.
- पर कौन सा ज़हर दिया गया है इस पर अभी कुछ साफ़ नहीं हो पाया है.
- दिल्ली पुलिस द्वारा एसआइटी की जांच रिपोर्ट एम्स को सौंप दी गयी है.
- एम्स ने ही सुनंदा पुष्कर के शव का पोस्टमार्टम किया था.
नया मेडिकल बोर्ड बनाने की मांग
- रिपोर्ट्स का कोई निष्कर्ष ना निकलता देख नयी जांच समिति बनाने की मांग उठी थी.
- इसके तहत केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव को पत्र भी लिखा गया था.
- मार्च 2016 में ये मांग की गयी थी.
- एम्स की रिपोर्ट मौत का कारें नहीं पता लगा पायी है.
- मौत के कारणों को अप्राकृतिक बताया गया है रेर्पोर्ट मे.
- 17 जनवरी 2014 को एक होटल में सुनंदा पुष्कर की लाश मिली थी.
- मामले की जांच हर तरह से की गयी थी.
- अटकलें ये भी लग रही थीं की इसके पीछे प्रेम प्रसंग हैं.
- शशि थुरूर पर भी शक की सूई जा रही थी.