Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

राजस्थान में BJP के बागी विधायक ने किया नई पार्टी बनाने का एलान

bjp mla

2019 के लोकसभा चुनावों की सभी पार्टियां तैयारियां करने में लगी हुई हैं। भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता में अपनी वापसी के लिए कार्यकर्ताओं को जीत का मूल मंत्रा देना शुरू कर दिया है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह खुद इन दिनों उत्तर प्रदेश सहित देश के अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे हैं जहाँ पर वे कार्यकर्ताओं से सामने मिल रहे और चुनावी रणनीति बना रहे हैं। बीजेपी के एक विधायक ने बागी तेवर अख्तियार कर लिए हैं। इसके साथ ही नयी पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है।

बीजेपी विधायक ने की बगावत :

राजस्थान में बीजेपी के विधायक और पूर्व मंत्री घनश्याम तिवाड़ी अपनी ही पार्टी से बागी हो गए हैं। उन्होंने आज नई राजनीतिक पार्टी बनाने की घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने अगले साल राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में लड़ने की बात कही है। उन्होंने यह भी कहा कि कि वो राज्य के आगामी विधान सभा चुनाव में सभी 200 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेंगे। तिवाड़ी ने नई पार्टी और नई राजनीतिक शक्ति बनाने का ऐलान किया। इसके अलावा तिवाड़ी ने नाम लिए बगैर मुख्यमंत्री और बीजेपी को आड़े हाथों लिया। बीजेपी के बागी नेता ने किसानों की दशा, स्वर्ण आरक्षण, गौ माता, नए काले कानून, राष्ट्रवाद और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों को लेकर भी निशाना साधा।

कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत :

बागी बीजेपी विधायक तिवाड़ी ने कार्यकर्ताओं से हाथ उठवाकर अपने फैसले पर मुहर लगवाई और उनसे सीधा संवाद किया। रामलीला मैदान से अपनी नई राजनीतिक यात्रा शुरू करने की घोषणा करने वाले तिवाड़ी ने इस अवसर पर अपने पुराने साथियों को याद कर उनका धन्यवाद दिया। घनश्याम तिवाड़ी ने किसानों की दुर्दशा के लिए कांग्रेस के साथ-साथ बीजेपी को इसके लिए जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा कि देश के बड़े उद्योगपति और बड़े चोरों का हजारों करोड़ रुपए माफ करने वाली सरकार को किसानों के कर्ज माफ करने में तकलीफ होती है।

Related posts

अमित शाह के हाथ से निकलता जा रहा है गुजरात!

Kamal Tiwari
9 years ago

नहीं सहन हुआ पत्नी का अपमान, अकेले ही खोद दिया कुंआ

Kumar
9 years ago

वीडियो: पेट्रोल पम्प पर कैमरे में कैद हुआ ‘भयावह साया’!

Shashank
8 years ago
Exit mobile version