Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

बीजेपी को हिन्दू का मतलब नहीं पता- राहुल गाँधी

Rahul gandhi in a press conference for Karnataka Elections

Rahul gandhi in a press conference for Karnataka Elections

कर्नाटक चुनाव का प्रचार प्रसार जोरों पर है. 12 मई को कर्नाटक में वोटिंग होगी. इसी दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे हैं. यहाँ मीडिया द्वारा पूछे जाने वाले सवालों का जवाब देते हुए राहुल  गाँधी ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर सीधा निशाना साधा है. 

बंगलुरु में राहुल गाँधी की प्रेस कांफ्रेंस:

12 मई को होने वाले कर्नाटक चुनाव का प्रचार आज शाम तक चलेगा. आज आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में राहुल गाँधी ने कहा कि हम दलितों के मुद्दों को उठा रहे हैं लेकिन पीएम नरेन्द्र मोदी दलितों के विषय में कभी कुछ नहीं बोलते. आगे उन्होंने कहा कि पीएम ने इस क्षेत्र के लिए कुछ नहीं किया है. बीजेपी नेता येदियुरप्पा भ्रष्टाचार के मामलों में जेल जा चुके है. बीजेपी में गंभीरता की कमी दिखती है.

मैं हर धर्म का सम्मान करता हूँ:

हिंदुत्व पर पूछे गए सवाल पर राहुल गाँधी ने कहा “पीएम मोदी हिन्दू का मतलब नहीं जानते हैं. मेरा मंदिर, मस्जिद जाना बीजेपी को पसंद नहीं है. वे हमेशा मुझ पर निशान साध देते हैं दरअसल बीजेपी के नेताओं को हिन्दू का मतलब ही नहीं पता है. मैं हर धर्म का सम्मान करता हूँ. आगे पीएम मोदी पर तंज़ कसते हुए राहुल बोले कि पीएम अभी चाइना गए थे और वे बिना किसी एजेंडे के वहा गए. चाइना के राष्ट्रपति से मिलकर भी उन्होंने दोग्लाम से जुड़े मुद्दे पर चर्चा नहीं की. उन्होंने भारत और चाइना के रिश्ते सुधारने का एक प्रयास भी नहीं किया. वे विदेश नीति का इस्तेमाल बस खुद के लिए किये जा रहे हैं.”

राहुल गाँधी ने कहा-

-मेरी माँ इटालियन हैं, उन्होंने भारत देश के लिए बलिदान किया है.

-मेरी माँ ने देश के लिए त्याग किया है.

-मेरी निजी जिन्दगी पर इस तरह हमले करना ठीक नहीं है.

-मैं पीएम बनूंगा इस बात पर पीएम ने मेरा मजाक बनाया.

-2019 में बीजेपी चुनाव हारेगी.

-बीजेपी ने सोनिया गाँधी को माईनो कहा था.

-ये चुनाव मेरे पीएम बनने के लिए नहीं हैं.

-अबकी बार कर्नाटकमें कांग्रेस ही चुनाव जीतेगी.

पीएम मोदी ने राहुल को कहा था दबंग:

मालूम हो कल एक जन सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने राहुल गाँधी को दबंग तक कह दिया था.

पीएम मोदी ने राहुल गाँधी के पीएम बनने की ख्वाइश पर हमला किया था.

-उन्होंने कहा, ‘इस तरह से खुद को प्रधानमन्त्री घोषित कर देना, घमंड है.

-दबंग की तरह लाइन में आ गये और बोले मैं पीएम बनूंगा.

पीएम मोदी ने राहुल गाँधी पर ये पलटवार तब किया जब राहुल गाँधी ने अगला पीएम बनने की दावेदारी की थी.

AIMIM के पूर्व महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष सैयद मोईन हुए सपा में शामिल

 

Related posts

इंजीनियर ने ऐप के लिए ‘आधार डाटाबेस’ में लगाई सेंध!

Sudhir Kumar
8 years ago

IT कार्रवाई पर भड़की कांग्रेस, संसद में हंगामा!

Namita
8 years ago

वीडियो: जब बाढ़ में फँस गया बाइक सवार और तभी…

Shashank
8 years ago
Exit mobile version