राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार ने सांसदों और विधायकों से एक भावुक अपील की। उन्होंने कहा कि वे राष्ट्रपति चुनाव में अपनी मन की आवाज को सुनकर वोट डालें। साथ ही कहा कि संकीर्ण राजनीतिक हितों के लिए राष्ट्रपति के पद का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।
यह भी पढ़ें… वीडियो : मीरा कुमार ने संसद में 6 मिनट में किया 60 बार बाधित- सुषमा!
देश की दिशा तय करने के लिए सुनें अंतरात्मा की आवाज :
- मीरा कुमार साल 1974 के राष्ट्रपति चुनाव में वी. वी. गिरि के पक्ष में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की अपील से सीख लिया।
- कहा कि यह वह पल है जब आपको अंतरात्मा की आवाज सुननी चाहिए और देश की दिशा तय करनी चाहिए।
28 जून को करेंगी अपना पर्चा दाखिल :
- पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार 28 जून को अपना पर्चा दाखिल करेंगी।
- वह विपक्ष की उम्मीदवार हैं, नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 28 जून ही है।
- उन्होंने कहा कि संविधान राष्ट्रपति के पद को कानून पारित के लिए अंतिम कसौटी के तौर पर मान्यता देता है।
- इसलिए यह संकीर्ण राजनीतिक हितों की पूर्त के लिए काम नहीं कर सकता।
- कुमार ने राष्ट्रपति पद के निर्वाचक मंडल से यह अपील अपना नामांकन-पत्र दायर करने से पहले की है।
यह भी पढ़ें… महात्मा गांधी के बाद इंदिरा गांधी देश की लोकप्रिय नेता: पी चिदंबरम
भारतीय संस्कृति एवं राजव्यवस्था को जकड़ रखा जाति प्रथा :
- पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत के दो बड़े संघर्षो के खिलाफ लड़ाई से विभिन्न तरीके से जुड़े होने का सौभाग्य प्राप्त है।
- उन्होंने कहा कि जाति प्रथा ने आज भी भारतीय संस्कृति एवं राजव्यवस्था को जकड़ रखा है।
- उन्होंने कहा इन दोनों संघर्षो की प्रकृति ने मेरी संवेदनाओं, मेरे विचारों और मेरे कदमों को काफी प्रभावित किया।
- कुमार ने कहा कि अपने सार्वजनिक जीवन के दौरान वह भारत के संस्थापकों की ओर से पेश किए गए उदाहरणों से प्रेरित रही हैं।
- आगे कहा कि भले ही उनके राजनीतिक जुड़ाव किसी से भी रहे हों।
संविधान के संरक्षण एवं रक्षा की शपथ लेता है राष्ट्रपति :
- उन्होंने कहा मतभेदों के बावजूद जब समावेश के मूल्यों के संरक्षण और सामाजिक न्याय की जरूरत की बातें आती हैं, तो हम सभी का लक्ष्य एक ही होता है।
- कुमार ने कहा कि राष्ट्रपति भारतीय लोकतंत्र की रीढ़ कहे जाने वाले संविधान के संरक्षण एवं उसकी रक्षा की शपथ लेता है।
- उन्होंने कहा यह संविधान ही है जिसे मैंने और अनगिनत अन्य लोगों ने अपने लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ बनाने के लिए उपयोग किया है।
- इसने संकट और भ्रम के समय में हमारा मार्गदर्शन किया है और हमारा उत्थान किया है।
यह भी पढ़ें… पीएम मोदी ने दिल खोलकर की सुषमा स्वराज के काम की प्रशंसा!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Meera Kumar
#meera kumar emotional appeal
#NDA Candidate for Presidential Election
#Presidential Poll 2017
#Raisina Hill
#ram nath kovind
#upa candidate for Presidential Election
#मीरा कुमार
#राम नाथ कोविंद
#रायसीना हिल
#राष्ट्रपति
#राष्ट्रपति चुनाव
#राष्ट्रपति चुनाव 2017
#राष्ट्रपति चुनाव एनडीए उम्मीदवार
#राष्ट्रपति चुनाव यूपीए उम्मीदवार