जम्मू कश्मीर में आज पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए नियंत्रण रेखा पर अंधाधुंध फायरिंग और गोलाबारी की। सुबह 6.45 बजे पाक की ओर घाटी के दो सेक्टरों में स्वचालित हथियारों और मोर्टारों से हमला किया गया।
यह भी पढ़ें… राजौरी सेक्टर: पाक सीजफायर उल्लंघन में एक जवान शहीद, दो स्थानीय घायल!
भीम्बर गली और पुंछ सेक्टर में हुई गोलीबारी :
- पाकिस्तान ने मंगलवार को जम्मू एवं कश्मीर के दो सेक्टरों में नियंत्रण रेखा पर अंधाधुंध गोलीबारी और गोलाबारी की।
- रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने इस संबंध में जानकारी दी।
- कहा कि पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा पर भीम्बर गली और पुंछ सेक्टरों में बिना किसी उकसावे के गोलीबारी शुरू कर दी।
- मेहता ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने सुबह 6.45 बजे छोटे, स्वचालित हथियारों और मोर्टारों से हमला शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें… DGMO ने पाक को चेताया, सीजफायर किया तो देंगे मुंहतोड़ जवाब!
प्रभावी रूप से और मुंहतोड़ जवाब दे रहा भारत :
- लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने कहा कि भारतीय सेना हमले का ‘प्रभावी रूप से और मुंहतोड़’ जवाब दे रही है।
- राजौरी जिला प्रशासन ने नियंत्रण रेखा के पास स्थित 16 स्कूलों को अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया है।
- प्रशासन ने नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने के निर्देश भी जारी किए हैं।
- बता दें कि राजौरी में नियंत्रण रेखा पर सोमवार को पाकिस्तानी सेना की ओर से गोलाबारी की गई।
- जिसमें एक जवान और एक बच्चे के मारे गये, इसके बाद यह निर्देश जारी किया गया है।
- उड़ी सेक्टर में भी पाकिस्तान द्वारा सोमवार को किए गए संघर्ष विराम उल्लंघन में एक जवान और दो नागरिक घायल हो गए थे।
यह भी पढ़ें… पाक ने किया सीजफायर का उल्लंघन, LoC पर भारी गोलीबारी!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#bheembar gali
#ceasefire violation child death
#child death
#dgmo level talk
#DGMO level talks
#dgmo level talks india pakistan
#Hindi News
#India
#Jammu Kashmir
#jammu kashmir hindi news
#jammu kashmir news
#Lieutenant
#Naik Muddasar Ahmed
#Pakistan
#pakistan ceasefire violation
#pakistan ceasefire violations
#pakistan loc ceasefire
#poonch sector
#rajouri sector
#पुंछ सेक्टर
#भीम्बर गली
#लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता