Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

NJAC एक्ट सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया, यह गंभीर मामला- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

njac-act-struck-down-by-sc-–-vice-president-jagdeep-dhankhar

njac-act-struck-down-by-sc-–-vice-president-jagdeep-dhankhar

NJAC एक्ट सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया, यह गंभीर मामला- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने एल एम सिंघवी स्मृति व्याख्यान में कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग (NJAC) एक्ट को रद्द कर दिया। इसे लेकर संसद में कोई चर्चा नहीं हुई और यह बहुत गंभीर और चौंकाने वाला मामला है। उन्होंने कहा कि ज्यूडिशियरी कभी भी विधायिका या कार्यपालिका नहीं बन सकती है क्योंकि शासन के एक अंग की दूसरे अंग के काम करने के क्षेत्र में किसी भी तरह की घुसपैठ शासन की व्यवस्था को भंग कर सकती है। उन्होंने आगे कहा कि सत्ता हमारे संविधान की प्रस्तावना में लिखित ‘हम भारत के लोग’ वाक्यांश में निहित है। संसद लोगों की इच्छा को दर्शाती है। इसका मतलब है कि शक्ति लोगों में, उनके जनादेश और उनके विवेक में बसती है।
धनखड़ ने यह भी कहा कि संसद द्वारा पारित एक कानून, जो लोगों की इच्छा को दर्शाता है, उसे सुप्रीम कोर्ट ने ‘रद्द’ कर दिया और दुनिया को ऐसे किसी भी कदम के बारे में कोई जानकारी नहीं है। उपराष्ट्रपति ने संविधान के प्रावधानों का हवाला देते हुए कहा कि जब कानून से संबंधित कोई बड़ा सवाल शामिल हो तो अदालतें भी इस मुद्दे पर गौर कर सकती हैं। धनखड़ ने कहा, ज्यूडिशियरी की एलीट क्लास, तेज दिमाग वाले लोग और इटेक्चुअल्स से अपील करता हूं, कि वे इस संवैधानिक प्रावधान को बदलने का पूरी दुनिया में कोई उदाहरण तलाशें। धनखड़ ने शीर्ष कोर्ट की ओर से संविधान के मूल ढांचे के सिद्धांत का संदर्भ देते हुए कहा, हमने इसे भी मान लिया। पर, कानून के छात्र के रूप में सवाल यह है कि क्या संसद की स्वायत्तता से समझौता किया जा सकता है? क्या भविष्य की संसद पूर्व की संसद के फैसले से बंधी रह सकती है?
उन्होंने यह भी बताया कि साल 2015-16 में, संसद एक कांस्टीट्यूशनल अमेंडमेंट बिल से निपट रही थी और रिकॉर्ड के रूप में पूरी लोकसभा ने सर्वसम्मति से वोटिंग की। न कोई अनुपस्थित था और न कोई विरोध किया गया। और अमेंडमेंट पास किया गया। राज्यसभा में यह सभी की सहमति से पास हुआ। हम लोगों ने उनके अध्यादेश को संवैधानिक प्रावधान में बदल दिया। यह न्यायिक नियुक्ति आयोग (NJAC) अधिनियम था। इसे सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया।

 

Related posts

वीडियो: महिला को किडनैप कर किया डिक्की में बंद तभी…

Praveen Singh
8 years ago

सहारा फोर्स इंडिया ने F-1 चैंपियनशिप में हासिल किया चौथा स्थान

Namita
8 years ago

अरुण जेटली- डायरेक्ट टैक्स 12.01%प्रतिशत बढ़ा, इनडायरेक्ट में 25 प्रतिशत इजाफा!

Prashasti Pathak
8 years ago
Exit mobile version