पूर्व क्रिकेटर व राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस पार्टी में प्रवेश कर लिया है. जिसके बाद आज वे पंजाब के पूर्वी अमृतसर से चुनाव में उतरने के लिए नामांकन भरेंगे. बीते दिन पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह ने पाटियाला व लंबी से अपना नामांकन भरा था. बता दें कि वे दोनों जगहों से चुनावी घमासान में उतरेंगे.
अमरिंदर सिंह व जेजे सिंह होंगे आमने-सामने :
- बीते दिन शिरोमणि अकाली दल के नेता जेजे सिंह ने भी अपना नामांकन भरा है
- बता दें कि अमरिंदर सिंह व जेजे सिंह इस साल आमने-सामने होंगे
- जिसपर जेजे सिंह ने अपना बयान दिया है
- जिसके तहत उन्होंने कहा कि अमरिंदर सिंह का राजनेता के तौर पर कार्यकाल जल्द खत्म हो जायेगा.
- साथ ही कहा कि आगामी चुनावों में अमरिंदर सिंह बुरी तरह से हार का सामना करने वाले हैं.
- साथ ही यह दावा किया कि पटियाला और लंबी से वे निश्चित तौर पर हारेंगें.
- इसके अलावा उन्होंने कहा कि मेरा और उनका कोई मुकाबला नहीं है.
- मैंने अपने जीवन में हर रैंक पाकर उपलब्धि हासिल की है.
- साथ ही यह भी कहा कि वे एक कैप्टेन थे और मैं जनरल,
- वह अपनी तुलना एक जनरल से कैसे कर सकते हैं.
- जेजे सिंह के इस बयान पर अमरिंदर सिंह ने पलटवार किया
- जिसके तहत उन्होंने कहा कि जे जे सिंह उनसे एक साल जूनियर थे.
- साथ ही कहा कि वे एक मंद बुद्धि व एक औसतन जनरल थे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#amrinder singh
#amrinder singh declared lambi as constituency
#amrinder singh over navjot singh siddu
#former army chief jj singh
#Navjot Singh Sidhu east amritsar nomination
#navjot singh sidhu files nomination
#Navjot Singh Sidhu joining congress
#punjab congress chief amrinder singh
#अमरिंदर सिंह व जेजे सिंह
#पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह
#पूर्व क्रिकेटर व राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू
#शिरोमणि अकाली दल के नेता जेजे सिंह