Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

AAP में घटा कुमार विश्वास का कद, राजस्थान प्रभारी पद से हुई छुट्टी

kumar-vishwas-AAP-removes-vishwas-as-rajasthan-state-incharge

kumar-vishwas-AAP-removes-vishwas-as-rajasthan-state-incharge

पिछले काफी समय से पार्टी में साइडलाइन किए जा रहे कवि और नेता कुमार विश्वास को अब राजस्थान के प्रभारी का पद से हटा दिया गया  है. आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) ने विश्वास को हटाकर दीपक वाजपेयी को राजस्थान का नया प्रभारी बनाया है. इस बात की जानकारी पार्टी प्रवक्ता आशुतोष ने प्रेस कांफ्रेंस करके दी. 

कुमार विश्वास की जगह अब दीपक वाजपई होंगे प्रभारी: 

आम आदमी पार्टी (AAP) ने कुमार विश्वास को राजस्थान के प्रभारी पद से हटा दिया है. उनकी जगह दीपक वाजपेयी को पार्टी ने राजस्थान का प्रभारी बनाया है. आप के प्रवक्ता आशुतोष ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी. आशुतोष ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने फैसला लिया है कि वह राजस्थान विधानसभा का चुनाव पूरी ताकत के साथ लड़ेगी. कुमार विश्‍वास के पास समय की कमी है. उन्होंने बताया कि राजस्थान की बागडोर इसीलिए दीपक वाजपेयी को सौंपी गयी है ताकि वह वहीं रह कर संगठन को मजबूत बनाएं और चुनाव की स्ट्रेटेजी तैयार करें. वे वहां पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से संपर्क करके कार्यक्रम की रूपरेखा बनाएं और कैंडिडेट की लिस्ट तैयार करें. गौर हो कि कुमार विश्वास और आम आदमी पार्टी में तनातनी चल रही थी. इतना ही नहीं, राज्यसभा चुनाव के समय भी कुमार विश्वास ने अपनी नाराजगी व्यक्त की थी.

पार्टी के इस फैसले के बाद कुमार विश्वास ने कविता ट्वीट कर अपना दर्द बयां किया है.

 

Related posts

Rabindranath Tagore Jayanti 2019 :Few Facts of his Life on His Birth Anniversary!

UPORG Desk
6 years ago

वीडियो: खुलेआम अश्लीलता करते मेट्रो में देखे गए प्रेमी-युगल!

Kumar
9 years ago

वीडियो: सरकारी स्कूल के ‘ऋतिक रोशन’ का वीडियो 10 लाख लोगो ने देखा!

Shashank
8 years ago
Exit mobile version