Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

कठुआ गैंगरेप: कोर्ट में सुनवाई आज, वकील को है जान के खतरे की आशंका

kathua-rape-murder-case-trial-today victim's Lawyer Threatened

kathua-rape-murder-case-trial-today victim's Lawyer Threatened

कठुआ गैंग रेप और मर्डर केस में आज सीजेएम कोर्ट में पहली सुनवाई होगी लेकिन इससे पहले पीड़िता की वकील दीपिका सिंह राजावत ने ये कहकर सबको चौंका दिया है कि उन्हें अपने साथ रेप और हत्या का डर सता रहा है। गौरतलब है की जम्मु-कश्मीर में 8 साल की बच्ची के साथ गैंग रेप और फिर उसके मर्डर के बाद पुरे देश में सनसनी फैल गयी थी।

पीड़िता के वकील को है रेप और हत्या का डर:

कठुआ रेप केस मामले में आज से स्थानीय अदालत में सुनवाई शुरू होगी. लेकिन जम्मू-कश्मीर पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम को जिस तरह से वकीलों के एक समूह ने जिला अदालत में आरोपपत्र दाखिल करने से रोकने की कोशिश की थी, इसे देखते हुए मारी गई बच्ची के परिवार ने फ़ैसला किया है कि वो सुप्रीम कोर्ट से केस की सुनवाई किसी और राज्य में करने की मांग करेगा.

पीड़ित पक्ष की वकील  दीपिका सिंह ने कहा, “हमें नहीं लगता कि कठुआ में ट्रायल के लिए ठीक माहौल है. इसीलिए हम केस को जम्मू-कश्मीर से बाहर ले जाने की मांग करने जा रहे हैं.

इसके अलावा दीपिका सिंह ने केस जम्मू कश्मीर से ट्रान्सफर करवाने के लिए एक और वजह बताते हुए कहा, “मेरा रेप हो सकता है, मेरी हत्या हो सकती है। शायद मुझे कोर्ट में प्रैक्टिस न करने दी जाए। उन्होंने मुझे एकदम अलग कर दिया है और मैं नहीं जानती कि अब मैं यहां कैसे रहूंगी।”

उन्होंने बताया, “मुझे हिंदू विरोधी कहते हुए सभी ने मेरा बहिष्कार कर दिया है। इसलिए मैंने जम्मू-कश्मीर से बाहर केस ट्रांसफर करने की मांग की है, इस मामले में मैं आज सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल करूंगी।”

बता दें कि कश्मीर के कठुआ में 8 साल की बच्ची से गैंगरेप और उसके बाद उसकी निर्दयतापूर्वक हत्या कर देने के मामले में आज से कोर्ट में सुनवाई शुरू होगी। यह सुनवाई आठ आरोपियों के खिलाफ होगी, जिन पर एक बच्ची को इस साल जनवरी में एक सप्ताह तक मंदिर में बंधक बनाकर गैंगरेप करने और फिर उसकी हत्या करने का आरोप है। इन 8 आरोपियों में एक नाबालिग भी है, जिसके खिलाफ अलग से चार्जशीट दाखिल की गई है। उसके खिलाफ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुनवाई करेंगे।

उधर बलात्कार और हत्या के आरोपियों के समर्थन में रैलियां निकालने वाले जम्मू बार एसोसिएशन का कहना है कि वो क्राइम ब्रांच की जांच से संतुष्ट नहीं है. ये वकील पिछले 12 दिन से हड़ताल पर हैं और इनकी मांग है कि इस मामले की सीबीआई जांच कराई जाए. बार एसोसिएशन के प्रभारी गगन बसोत्रा ने कहा है, ‘ हम क्राइम ब्रांच की जांच से बिलकुल भी संतुष्ट नहीं हैं, 221 गवाह हैं, चालान में. अभी और जांच करनी बाक़ी है, जांच में कई ख़ामियां हैं.’

पीएम मोदी 5 दिवसीय स्वीडन और ब्रिटेन की यात्रा पर होंगे आज रवाना

Related posts

मालेगांव ब्लास्ट : NIA को लगा झटका , दो गवाह पलटे

Kumar
9 years ago

आख़िरकार मारा गया पुलवामा आतंकी हमले का मास्टरमाइंड: सेना

UPORG DESK 1
6 years ago

हाईकोर्ट ने हटाया हाजी अली दरगाह में महिलाओं के प्रवेश पर लगा बैन

Rupesh Rawat
9 years ago
Exit mobile version