जम्मू-कश्मीर में आय दिन आतंकी हमले, घुसपैठ की कोशिश, मुठभेड़, पत्थरबाजी, युद्दविराम समेत अन्य खबरें आती है। इन सब के मद्देनजर घाटी से एक अच्छी ख़बर आई है। जम्मू-कश्मीर में अॉपरेशन सद्भावना के तहत सेना ने ‘फ्री ओपन आर्मी स्कूल’ खोला है।
यह भी पढ़ें… अब ‘आर्मी गुडविल स्कूल’ का नाम होगा ‘लेफ़्टिनेंट उमर फयाज गुडविल स्कूल’!
सेना ने खोला ‘फ्री ओपन आर्मी स्कूल’ :
- घाटी में आतंकी हमले, सीजफायर ठभेड़ और पत्थरबाज़ी की ख़बरों के बीच एक अच्छी ख़बर आई है।
- म्मू-कश्मीर में सेना ने ऑपरेशन सद्भावना के तह्त ‘फ्री ओपन आर्मी स्कूल’ खोला है।
- ‘फ्री ओपन आर्मी स्कूल’ में छात्रों को मुफ्त में किताबें मुहैया कराई जाएंगी।
- इसके अलावा सेना छात्रों को लंच और अन्य सुविधाएं दी जाएंगी।
- यह स्कूल जम्मू-कश्मीर के गंदरबल सोनमर्ग में खोला गया है।
यह भी पढ़ें… मिसाल : कलेक्टर ने सरकारी स्कूल में कराया बेटी का दाखिला!
घाटी में घटनाओं के बीच अच्छी पहल :
- बता दें कि घाटी में लगातार आतंकी हमलों और पत्थरबाज़ी की घटनाओं के बीच शिक्षा व्यवस्था की स्थिति बिल्कुल दयनीय होती जा रही है।
- इन हालातों में सेना की ऐसी कोशिश वाकई काबिले तारीफ है।
- स्कूल के शिक्षक अल्ताफ अहमद ने बताया कि, यह बच्चे कभी स्कूल नहीं गए हैं।
- सेना इन्हें अंधकार से निकाल प्रकाश की ओर ले जाने के लिए यहां लायी है।
- बता दें कि पिछले साल घाटी में कुछ अज्ञात लोगों ने कुछ स्कूलों को आग के हवाले इसलिए कर दिया था ताकि वहां शिक्षा न ले सकें।
यह भी पढ़ें… पिछले 24 घंटों में जम्मू कश्मीर के 3 स्कूल आग के हवाले !
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Army opened school in the valley
#Books for Students Free
#Education System
#Free open army school
#Jammu Kashmir
#jammu kashmir free open army school
#Operation sadhbhavna
#ऑपरेशन सद्भावना
#छात्रों को मुफ्त में किताबें
#जम्मू कश्मीर
#फ्री ओपन आर्मी स्कूल
#शिक्षा व्यवस्था
#सेना ने खोला घाटी में स्कूल