[nextpage title=”JALANDHAR ACCIDENT” ]
जालंधर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक भयानक सड़क हादसा कैद हुआ है. इस हैरान कर देने वाले वीडियो को देखकर हर किसी का दिल दहल जाएगा.
अगले पन्ने पर देखे इस सड़क हादसे का पूरा वीडियो-
[/nextpage]
[nextpage title=”JALANDHAR ACCIDENT” ]
दिल दहला देना वाला वीडियो:
#WATCH: Narrow escape for two as truck falls off a flyover in Jalandhar, truck driver and an auto-rickshaw driver suffer injuries. pic.twitter.com/PbM29Ml01b
— ANI (@ANI) April 28, 2017
वीडियो: ANI
फ्लाईओवर से नीचे गिरा ट्रक-
- जालंधर का वायरल वीडियो जो भी देख रहा है उसके दिमाग चक्करा जा रहा है.
- यह वीडियो जालंधर-अमृतसर हाईवे का है.
- यहाँ सरब मल्टीपलेक्स के सामने एक तेज़ रफ़्तार का ट्रक फ्लाईअोवर से नीचे गिर गया.
- जिस समय यह ट्रक नीचे जा रहा था उस समय नीच एक ऑटो और एक आदमी साइकिल से जा रहा था.
- ट्रक फ्लाईओवर से सीधा ऑटो के ऊपर आ गिरा.
- लेकिन इसके बावजूद ऑटो चालक बाल-बाल बच गया.
- इसके साथ ही वो आदमी की जान भी बच गई जो उस समय वहां से गुज़र रहा था.
- इस दुर्घटना में ऑटो चालक को चोट लगी और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
- इस हादसे में ट्रक चालक भी घायल हुआ है.
- बताया जा रहा है कि यह हादसा ट्रक का एक्सल टूट जाने के बाद टायर निकलने पर हुआ.
- हादसे के बाद मिली सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची.
- इस सड़क हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.
- इस फुटेज में पूरी घटना कैद है.
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें