Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

जानिये भारत और भारत से सटी किस देश की सीमा पर हुआ हाई अलर्ट घोषित

पिछले कुछ दिनों से देश खूफिया एजेन्सियों के हवाले से आने वाली खबरो को ध्‍यान में रखते हुए भारत सरकार ने सरहद पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। यह हाई अलर्ट भारत-नेपाल की सीमा पर हुआ है। देश की खूफिया ऐजेन्सियों के अनुसार इस बार आतंकवादी नेपाल की सीमा से भारत में घुसने की कोशिश करने का प्‍लान बना रहें हैं। गृह मंत्रालय को मिली सूचना के अनुसार पाक्सितान के आंतकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी नेपाल में आ चुके है और यही पर भारत में आंतक फैलाने की योजना पर काम कर रहे हैं। इस सूचना के आधार पर ही गृह मंत्रालय ने भारत-नेपाल सीमा पर हाई एलर्ट घोषित कर दिया है। india-nepal

गौरतलब है इससे पहले भी कई आंतकी नेपाल की तरफ से भारत के अन्‍दर दाखिल होने की कोशिश कर चुके हैं। नेपाल-भारत की सीमा पर भारत-पाक सीमा की उपेक्षा काफी कम सुरक्षा बल तैनात रहता है।  जैशे-ए-मोहम्मद के कुछ आतंकी इसी वजह से नेपाल के रास्ते भारत में कोई बड़ी घटना को अंजाम देने के नियत से पाक्सितान से नेपाल पहुंच चुके हैं।

वहीं एनआईए अधिकारी तंजील अहमद की हत्‍या के आरोपी मुनीर के नेपाल भाग जाने की संभावना के मद्देनजर भी भारत की  सुरक्षा एजेंसिया काफी सतर्क हो गई हैं।

 

Related posts

अब महज़ 2500 रुपये में लीजिये हवाई सफर का मज़ा!

Vasundhra
9 years ago

1 रूपये के नोट के पूरे हुए 100 साल, जानें इसका दिलचस्प सफर

Praveen Singh
7 years ago

कर्नाटक : मंत्री के आवास और रिसॉर्ट पर IT की छापेमारी!

Namita
8 years ago
Exit mobile version